स्वास्थ्य

Heart Disease Signs: इन 12 स्किन सिम्पटम्स को न करें नजरअंदाज, हो सकता है हार्ट प्रॉब्लम का इशारा

Heart Disease Signs: हमारा दिल लगातार काम करता रहता है, लेकिन अक्सर हमें इसकी समस्या का पता नहीं चलता। दिल में कोई दिक्कत होने पर हमारी त्वचा पर कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं, जो इस समस्या का पहले ही इशारा देते हैं।

2 min read
Jul 27, 2025
Heart Attack Symptoms

Heart Disease Signs: हमारे दिल की धड़कन बिना रुके चलती रहती है, और जब तक कोई बड़ी समस्या न हो, हमें पता नहीं चलता कि दिल में कोई दिक्कत है या नहीं। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारी स्किन हमें पहले ही दिल की बीमारी के बारे में इशारा कर देती है? दरअसल हार्वर्ड से जुड़े अस्पतालों के स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि "अगर आप दिल की सेहत को पहचानना चाहते हैं, तो अपनी त्वचा को ध्यान से देखिए।"

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (AAD) भी कहती है कि त्वचा पर कुछ बदलाव ऐसे हो सकते हैं जो दिल की परेशानी का संकेत देते हैं, और वो भी कई बार सांस फूलने या सीने में दर्द होने से महीनों या सालों पहले! ये लक्षण कई तरह के हो सकते हैं, जैसे पैर की उंगलियों का नीला पड़ना, पलकों पर चिकने उभार, नाखूनों में बदलाव, अजीब दाने, या पैरों की त्वचा में रंग बदलना। ये सभी हमारे दिल और ब्लड सर्कुलेशन पर दबाव का इशारा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

CG News: 6 माह में हार्ट अटैक के 1000 केस, सिर्फ जनवरी में 234 मरीज मिले

दिल की बीमारी के संकेत दे सकती है आपकी त्वचा

हमारी त्वचा के हर कोने में खून की नाजुक नसें होती हैं। जब दिल सही से खून नहीं पंप करता या नसें ब्लॉक हो जाती हैं, तो इसका असर अक्सर त्वचा पर दिखने लगता है, जैसे सूजन, रंग बदलना, या अजीब उभार आना। स्किन डॉक्टर कई बार इन संकेतों को देखकर जल्दी अंदाज़ा लगा सकते हैं कि दिल में कोई दिक्कत हो रही है – यहां तक कि तब भी जब मरीज को कोई महसूस नहीं हो रहा हो।

12 स्किन सिम्पटम्स को न करें नजरअंदाज

  • पैरों या टखनों में बार-बार सूजन – ये दिखाता है कि दिल ठीक से खून पंप नहीं कर रहा।
  • नीले या बैंगनी धब्बे जो गुलाबी नहीं होते – खून में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।
  • हाथ-पैर पर नीला-बैंगनी जाल जैसा पैटर्न – नसों में ब्लॉकेज का संकेत।
  • आंखों या जोड़ों के पास पीले-नारंगी उभार – शरीर में कोलेस्ट्रॉल बहुत ज्यादा हो सकता है।
  • मोम जैसे उभार जो अचानक दिखें – ट्राइग्लिसराइड्स या शुगर बहुत ज्यादा हो सकते हैं।
  • उंगलियों के नाखून नीचे की ओर मुड़ जाएं और उंगलियां फूल जाए – यह लंबे समय से चल रही दिल या फेफड़े की बीमारी का संकेत हो सकता है।
  • नाखूनों के नीचे लाल या बैंगनी रेखाएं – ये दिल के अंदर संक्रमण की ओर इशारा करती हैं।
  • शरीर पर चिकनी, मोम जैसी गांठें – हार्ट मसल में कठोरता ला सकने वाली बीमारी (एमीलॉयडोसिस) का संकेत।
  • उंगलियों या पैरों पर दर्द भरी, छोटी-छोटी गांठ – ये गंभीर दिल के संक्रमण का इशारा कर सकती हैं।
  • हथेली या तलवों पर लाल-भूरे रंग के धब्बे (बिना दर्द के) – दिल के अंदर चल रहे संक्रमण का संकेत।
  • बच्चों में गोल किनारे वाले लाल दाने और बुखार – यह रूमेटिक फीवर हो सकता है, जो दिल को नुकसान पहुंचाता है।
  • छोटे बच्चों में फटे होंठ और पूरे शरीर पर दाने – कावासाकी बीमारी का संकेत, जो बच्चों के दिल की नसों को नुकसान पहुंचा सकती है।

ये भी पढ़ें

भारत में तेजी से बढ़ रहे Heart Attack के मामले, इनसे बचने के लिए सिर्फ व्यायाम ही नहीं बल्कि बैलेंस लाइफस्टाइल है जरूरी

Also Read
View All

अगली खबर