राशिफल

Aaj Ka Rashifal 16 february 2025 : मेष, कन्या सहित इन 3 राशियों को धन लाभ के योग, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Aaj Ka Rashifal 16 february : दैनिक राशिफल का संकेत है कि रविवार 16 फरवरी 2025 को मेष, कन्या और धनु समेत 3 राशियों को धन लाभ हो सकता है। पं. चंदन श्याम नारायण बता रहे हैं आज का राशिफल कैसा रहेगा। (Today Horoscope)

3 min read
Feb 15, 2025
Aaj ka Rashifal Kumbh

Aaj Ka Rashifal 16 february 2025 : ग्रहों की चाल हमारे जीवन पर प्रभाव डालती है और हर दिन नई संभावनाएं लेकर आती है। जानिए मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। क्या आपका भाग्य आपका साथ देगा? किन बातों से सतर्क रहने की जरूरत है? जानिए पं. चंदन श्याम नारायण से सम्पूर्ण 12 राशियों का भविष्य

आज का राशिफल मेष (Aaj Ka Rashifal Mesh Rashi)

कई दिनों से रुके कार्यो में गती आएगी । पारिवारिक विवादों के चलते चिंतित रहेंगे । अपने विचारों को शुद्ध करें । व्यापारिक यात्रा हो सकती है । सामाजिक कार्यो में समिलित होंगे।

आज का राशिफल वृषभ राशि (Aaj Ka Rashifal Vrishbh Rashi)

भाग्य के भरोसे बैठने से काम नहीं चलेगा कर्म करना पड़ेगा । व्यापारिक लाभ होगा। धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी । पारिवारिक वातावारण अनुकूल रहेगा। स्वास्थ पर ध्यान दे। संत दर्शन संभव।

आज का राशिफल मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal Mithun Rashi)

आज का दिन आपके लिए शुभ है । पुराने मित्रों से भेट होगी। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। विवादों को टाले। पूंजी निवेश से लाभ होगा। जीवन साथी के स्वास्थ की चिंता रहेगी ।

आज का राशिफल कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal Kark Rashi)

पुराने मामले सुलझ सकते हैं। परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर विवाद सम्भव। आप के अपने आप को धोखा दे सकते हे सतर्क रहे। आकसिक  धन लाभ संभव। व्यापार विस्तार की योजना टाले।

आज का राशिफल सिंह राशि (Aaj Ka Rashifal Singh Rashi)

अपने चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है । अपने से बड़ो की बातो को सुने उनके अनुभव आप के लिए लाभप्रद साबित होगे। वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे। व्यापारिक यात्रा संभव।

आज का राशिफल कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal Kanya Rashi)

मिश्रित फल दाई समय चल रहा है । किसी अनजान से सम्बन्ध स्थापित होंगे । नोकरी पेशा लोगों के लिए समय उपयुक्त है। पद में वृद्धि के योग बन रहे हैं ।कपड़े के व्यापार से जुड़े लोग आर्थिक लाभ अर्जित करेगे।

आज का राशिफल तुला राशि (Aaj Ka Rashifal Tula Rashi)

विशिष्ठ लोगों से मुलाकात आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा। न्याय विभाग से जुड़े लोगों को असफलता का सामना करना पड़ेगा। किसी से दुश्मनी हो सकती है । प्रेम प्रसंग के चलते दुविधा में रहेंगे ।

आज का राशिफल वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal Vrashik Rashi)

आलस्य त्यागे समय पर काम करे। आप की मेहनत से व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। सश्रम किए गए कार्य सफल होंगे। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। आय से अधिक व्यय न करें। माता को काजल और कमल गट्टे की माला अर्पण करें शत्रु परास्त होंगे ।आर्थिक स्थिति मज़बूत बनेगी

आज का राशिफल धनु राशि (Aaj Ka Rashifal Dhanu Rashi)

आज आकस्मिक लाभ हो सकता है। निकट जनों की प्रगति से मन में प्रसन्नता होगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम मिलने की उमीद है। विदेश जानें के योग बनेगे। आज रात्री लक्ष्मी माता के मंदिर में 108 सरसों के तेल के दीपक जलाएं। मुकदमे में विजय प्राप्त होगी।

आज का राशिफल मकर राशि (Aaj Ka Rashifal Makar Rashi)

आपको पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी। आज कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। दिन अनुकूल है । लक्ष्मी जी को इत्र और लाल साड़ी अर्पण करे। व्यापार में सफलता मिलेगी और कीर्ति बढेगी।

आज का राशिफल कुम्भ राशि (Aaj Ka Rashifal Kumbh Rashi)

कार्य की सफलता से मनोबल मजबूत होगा। कार्य की अधिकता रहेगी। अजनबी व्यक्ति का विश्वास न करें धोखा मिल सकता हे। कार्यक्षेत्र में वृद्धि के योग हैं । सक्रिय होने के कारण संबंध व परिचय क्षेत्र बढ़ेगा।

आज का राशिफल मीन राशि (Aaj Ka Rashifal Meen Rashi)

कम बोलें अच्छा बोलें । सुख-समृद्धि बढ़ेगी। आर्थिक निवेश में सोच-समझकर निर्णय लेने पर लाभ होगा। स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी। परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा।


ज्योतिष पं चंदन श्याम नारायण व्यास

Published on:
15 Feb 2025 06:53 pm
Also Read
View All
Weekly Horoscope 11 To 17 January: साप्ताहिक राशिफल: जनवरी के आने वाले सप्ताह में इन राशियों के मिलेगा करियर में लाभ, जानिए तुला राशि से लेकर मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 11 To 17 January: साप्ताहिक राशिफल: आने वाले सप्ताह में वृषभ, मिथुन और कर्क राशि के जीवन में आएगी शांति, जानिए मेष से लेकर कन्या वालों के लिए कैसा रहेगा समय

Budh Gochar 2026: बुध ने किया अपना नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों को रहना होगा संभलकर

Aaj Ka Tarot Rashifal 10 January 2026: टैरो राशिफल 10 जनवरी 2026, ये राशिवाले रहें संभलकर, इन्हें मिलेगी खूब तरक्की

Aaj Ka Rashifal 10 January: राशिफल 10 जनवरी 2026: कालाष्टमी और शनिदेव कृपा से चमकेगा भाग्य, जानें 12 राशियों का भविष्य

अगली खबर