राशिफल

Aaj Ka Rashifal 18 February 2025 : आज मेष, कर्क समेत इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें सभी 12 राशियों का भविष्यफल

Aaj Ka Rashifal 18 February : मंगलवार के दिन ग्रहों की चाल और सितारों की स्थिति में सुधार करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। मेष, कर्क को लाभ मिलेगा। आज के राशिफल से जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। पं. चंदन श्याम नारायण व्यास बता रहे हैं मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए खास भविष्यफल।

3 min read
Feb 17, 2025
Aaj Ka Rashifal 18 February 2025

Aaj Ka Rashifal 18 February 2025 : मंगलवार का दिन आपके लिए क्या खास लेकर आया है? क्या आपको धन लाभ होगा, या करियर में सफलता के योग बन रहे हैं? परिवार में खुशियां आएंगी या किसी नए रिश्ते की शुरुआत होगी? जानिए मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन – पं. चंदन श्याम नारायण व्यास से जानिए सभी राशियों का सटीक भविष्यफल

आज का राशिफल मेष (Aaj Ka Rashifal Mesh Rashi)

प्रेम प्रसंग में सफलता मिलने के आसार हैं। परिवार में तनाव रहेगा । जमीन जायदाद के कागजात एकत्रित करने में लगे रहेंगे । यात्रा को टालने का प्रयास करें । किसी का मजाक न बनाय। नए आभूषण प्राप्त हो सकते हैं।

आज का राशिफल वृषभ राशि (Aaj Ka Rashifal Vrishbh Rashi)

किसी धार्मिक सत्संग का लाभ मिलेगा। हीरे के व्यापारियों के लिए समय अभी कमजोर है। छात्र सम्मान प्राप्त कर सकेंगे । संतान का स्वास्थ खराब हो सकता है। घर के नौकरों से परेशान हो सकती है।

आज का राशिफल मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal Mithun Rashi)

जो भी निर्णय ले सोच समझ कर लें । जल्दबाजी में नुक्सान हो सकता है। जो लोग धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं वह यात्रा का लाभ ले सकते हैं। सोचे गए कार्यो के समय पर पूरा न होने से आत्मविश्वास में कमी आ सकती है।

आज का राशिफल कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal Kark Rashi)

जो लोग कला लेखन से जुड़े हैं उनको ख्याति प्राप्त होगी । कार्यस्थल पर अधिकारी वर्ग से वाक् युद्ध हो सकता है। संतान की उन्नती से मन प्रसन्न रहेगा । नया वाहन खरीदने का मन बन रहा है।

आज का राशिफल सिंह राशि (Aaj Ka Rashifal Singh Rashi)

कार्य स्थल पर सकारात्मक परिणाम मिलेगा। जीवन साथी का सहयोग कार्य को सहज रूप से पूर्ण करने में मदद करेगा। धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थति में बदलाव होगा जिससे रुके कार्यो में गती आएगी।

आज का राशिफल कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal Kanya Rashi)

युवा वर्ग को करियर में अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे। पारिवारिक विवाद के चलते तनाव रहेगा। अपने कर्मचारियों से विवाद कार्यो में व्यवधान ला सकता है। नए वस्त्र आभूषणों की प्राप्ति ये योग हैं।

आज का राशिफल तुला राशि (Aaj Ka Rashifal Tula Rashi)

साझेदारी में लंबे समय से आ रहा तनाव आज खत्म हो सकता है। माह के अंत तक बजट गड़बड़ा सकता है मैनेज करके चलें । मित्रों का सहयोग कार्यों को पूर्ण करेगा। खर्च की अधिकता रहेगी।

आज का राशिफल वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal Vrashik Rashi)

किसी बड़े कार्य की योजना बनेगी ।अपनी आगामी रणनीति किसी को न बताएं अन्यथा कार्यो में व्यवधान निश्चित है । संतान सुख की प्राप्ति से मन प्रसन्न होगा। नए संबंधो का लाभ मिलेगा।

आज का राशिफल धनु राशि (Aaj Ka Rashifal Dhanu Rashi)

परिवारजनों के साथ यात्रा के योग बन रहे हैं। अपनों से मेल जोल बढ़ेगा।अवकाश का पूरा पूरा फायदा उठयागें। निवेश करने का अच्छा समय है लाभ मिलेगा। प्रतिष्ठा को धक्का लग सकता है।

आज का राशिफल मकर राशि (Aaj Ka Rashifal Makar Rashi)

व्यापारिक परिस्थिति में सुधार होगा। पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।कारोबार में लाभकारी अनुबंध होंगे।जीवन साथी से मतभेद सम्भव है।

आज का राशिफल कुम्भ राशि (Aaj Ka Rashifal Kumbh Rashi)

कार्यस्थल पर कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा। दाम्पत्य संबंध में सुधार के योग हैं । व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा। विदेश जाने के योग बन रहे हैं। पिता से मन मुटाव होगा पर समय रहते व्यवहार दुरस्त होंगे।

आज का राशिफल मीन राशि (Aaj Ka Rashifal Meen Rashi)

कई दिनों से मिल रही निराशा आज समाप्त होगी। दिन की शुरुवात नई उर्जा के साथ होगी। आज सभी जरूरी कार्य संपन्न होंगे । आकस्मिक धन लाभ के योग हैं। संगती बदले सत्संग करें । वर्चस्व में वृद्धि होगी। वायु विकार से ग्रसित रहेगे।

ज्योतिष पं चंदन श्यामनारायण व्यास, उज्जैन

Published on:
17 Feb 2025 04:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर