हॉट ऑन वेब

रेस जीतने से पहले ही जीत का जश्न मानना पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि तुरंत हुआ पछतावा

प्रतियोगिताओं के दौरान अक्सर ही कुछ लोग जीतने से पहले ही जीत का जश्न मना लेते हैं। पर कई मौकों पर कुछ ऐसा होता है जिससे उन्हें जीत से पहले जश्न मनाने का पछतावा होता है। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जिसने रेस जीतने से पहले ही जीत का जश्न मना लिया।

2 min read
Man celebrates race win too early but it goes wrong

दुनियाभर मे अलग-अलग जगहों पर कई प्रतियोगिताएं होती हैं। प्रतियोगिताओं में जीतने की हर कोई पूरी कोशिश करता है। कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो प्रतियोगिता में जीत से पहले ही इतने उत्साह और अति-आत्मविश्वास से भर जाते हैं कि जीतने से पहले ही अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर देते हैं। हालांकि ऐसे लोगों का जश्न ज़्यादा लंबा नहीं चलता और कई मौकों पर कुछ ऐसा होता है जिससे जीत से पहले ही जश्न मनाने वालो लोगों को अपनी हरकत पर पछतावा होता है। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ होता है जो एक रेस को जीतने से पहले ही जीत का जश्न मना लेता है।

शख्स ने रेस जीतने से पहले ही मनाया जीत का जश्न

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है, जिसमें एक रेस दिखाई गई है। कुछ लोग इस रेस में दौड़ रहे होते हैं। दौड़ते-दौड़ते एक रेसर दूसरे रेसर्स से आगे निकल जाता है और जीतने से पहले ही जीत का जश्न मना लेता है। जीत के जश्न में यह रेसर दूसरे रेसर्स को विक्ट्री का हैंड जेस्चर दिखाकर अपनी जीत की सुनिश्चितत्ता दर्शाता है।

तुरंत हुआ पछतावा

रेस को जीतने से पहले ही जीत का जश्न मनाने का पछतावा इस रेसर को तुरंत ही हो जाता है। विक्ट्री का हैंड जेस्चर दिखाने के तुरंत बाद ही इस रेसर का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह लड़खड़ाकर गिर जाता है। हालांकि गिरने के बाद रेसर तुरंत ही खड़ा हो जाता है और उसे कोई चोट भी नहीं लगती, पर इस दौरान दूसरे रेसर्स आगे निकल जाते हैं और एक अन्य रेसर जीत जाता है। ऐसे में रेस को जीतने से पहले ही जीत का जश्न मनाने का पछतावा तुरंत ही उस रेसर को हो जाता है।

Updated on:
30 Nov 2024 03:23 pm
Published on:
28 Nov 2024 04:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर