18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: शेरनी के शिकार से इंसान ने भी खाया खाना, वीडियो हुआ वायरल

शेरनी और उसके इंसानी दोस्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। क्या है इस वीडियो में खास? आइए नज़र डालते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Oct 31, 2025

Man eats with lioness

Man eats with lioness (Photo - Video screenshot)

सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही मज़ेदार और अलग-हटके वीडियो देखने को मिलते हैं। इस तरह के वीडियो जल्द ही वायरल (Viral Video) भी हो जाते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान होकर दांतों तले उंगली चबाने को मजबूर हो जाते हैं। इसी तरह का एक और वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें इंसान और शेरनी की दोस्ती देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा।

शेरनी के शिकार से इंसान ने भी खाया खाना

दक्षिण अफ़्रीकी शख्स वैलेंटिन ग्रुएनर (Valentin Gruener), सिगरा (Sigra) नाम की एक शेरनी का केयरटेकर है और अक्सर ही साथ में वीडियो भी शेयर करता है। हाल ही में ग्रुएनर ने सिगरा के साथ एक और वीडियो शेयर किया है। सिगरा के नाम से बनाए पेज पर वीडियो शेयर करते हुए ग्रुएनर ने बताया कि एक समय उसे, सिगरा को बोतल से दूध पिलाना पड़ता था और अब सिगरा अकेले ही ओरिक्स हिरन को मार गिराती है। इसी हिरन के मांस के एक टुकड़े को ग्रुएनर चाकू से काटकर ग्रिल करता है और खुद भी खाता है और सिगरा को भी खिलाता है।

किसी भी जंगली जानवर के साथ ऐसे नहीं आना चाहिए पेश

ग्रुएनर ने यह भी बताया कि सिरगा को उसके द्वारा उसके शिकार को छूने से कोई आपत्ति नहीं है। यह विश्वास सालों के साथ के रिश्ते का नतीजा है, जिसकी नकल किसी को नहीं करनी चाहिए। किसी भी जंगली जानवर, खासकर शेर के साथ, कभी भी इस तरह से पेश नहीं आना चाहिए।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर दो दिन में ही करीब 50 हज़ार लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही कई हज़ार लोग इस पर कमेंट भी कर चुके हैं।