ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरों को अक्सर ही हम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते देखते हैं। कई वेबसाइट्स पर भी ऑप्टिकल इल्यूज़न की तस्वीरें देखने को मिलती हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें अपनी पहेली की वजह से वायरल भी हो जाती हैं। हालांकि ऑप्टिकल इल्यूज़न की तस्वीरों को देखकर दिमाग चकराता है, पर इनकी पहेली सॉल्व करना मज़ेदार भी होता है। साथ ही इन्हें सॉल्व करने से दिमागी कसरत भी हो जाती है। आइए इसी तरह की एक ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीर पर नज़र डालते हैं।
ऑप्टिकल इल्यूज़न (Optical Illusion) यानी कि आंखों का धोखा। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही हमें ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरें देखने को मिलती हैं। कई वेबसाइट्स पर भी इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही इस तरह की तस्वीरें ट्रेंड करती हैं। इनमें छिपी पहेली की वजह से ये सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती हैं। ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरों की मज़ेदार बात यह है कि लोगों को इन तस्वीरों में बताई हुई एक चीज़ ढूंढनी होती है। पर ऐसा करना आसान नहीं होता। हालांकि कुछ लोग ऐसा कर भी लेते हैं पर उन्हें भी इसमें समय लगता है। ऑप्टिकल इल्यूज़न का यह खेल मज़ेदार होने के साथ ही दिमागी कसरत भी करा देता है। आइए नज़र डालते हैं इसी तरह की एक ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीर पर, जिसमें आपको एक तस्वीर में छिपी हुई सीढ़ी को ढूंढ़ना है।
तस्वीर में छिपी है सीढ़ी, क्या ढूंढ सकते हो आप?
ऊपर दी हुई तस्वीर में एक लाइब्रेरी दिखाई गई है। कुछ लोग इस लाइब्रेरी में किताबें पढ़ रहे हैं, कुछ कम्प्यूटर पर काम कर रहे हैं तो कुछ पढ़ने के लिए किताबें ले रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर में एक सीढ़ी भी छिपी हुई है। अगर आपने इस छिपी हुई सीढ़ी को 5 सेकंड में ढूंढ लिया तो हम मान जाएंगे कि आप जीनियस हैं।
आपको हो आसानी, इसलिए पेश है एक हिंट
अगर आप तस्वीर में छिपी सीढ़ी को नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए एक हिंट देते हैं। यह सीढ़ी बाहिने तरफ है।
क्या आपको मिली तस्वीर में छिपी सीढ़ी?
क्या आपको तस्वीर में छिपी सीढ़ी मिली? और क्या आपको इसमें 5 सेकंड या इससे कम समय लगा? अगर हाँ, तो बहुत ही बढ़िया। अगर नहीं, तो निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं। हम आपको बताते हैं कि तस्वीर में सीढ़ी कहाँ छिपी हुई है।
तस्वीर में कहाँ छिपी है सीढ़ी? चलिए जानते हैं
तस्वीर में सीढ़ी कहाँ छिपी है, यह दिखाने के लिए हमने नीचे एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बाहिने ओर ऊपर की तरफ सीढ़ी छिपी हुई है। इसे दिखाने के लिए हमने इस पर एक सफेद सर्किल बनाकर मार्क भी कर दिया है जिससे आपको आसानी से छिपी हुई सीढ़ी दिख जाए।