इंदौर

एमवाय में भर्ती कोरोना वायरस संदिग्धों की रिपोर्ट नैगेटिव, दो और की घर में ही हो रही निगरानी

चीन से लौटे खरगोन के युवक और इंदौर की युवती को ऐहतियातन किया था भर्ती

2 min read
Feb 03, 2020
एमवाय में भर्ती कोरोना वायरस संदिग्धों की रिपोर्ट नैगेटिव, दो और की घर में ही हो रही निगरानी

इंदौर. एमवाय अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के संदिग्ध छात्र और छात्रा की रिपोर्ट सोमवार को पुणे से आ गई। दोनों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। चीन के अलग-अलग शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे ये छात्र-छात्रा शुक्रवार को ही अस्पताल में भर्ती किए गए थे। चीन से लौटे दो अन्य को उनके घर में ही आइसोलेटड रखा गया है। चीन के बाद कोरोना वायरस का असर दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है। वायरस फैलने के बाद चीन के शहरों में रह रहे कई लोग इंदौर लौटे है।

चीन सहित 21 देशों से 15 जनवरी और इसके बाद आने वालों की स्वास्थ्य विभाग निगरानी रख रहा है। सबसे पहले शुक्रवार को एक छात्र और एक छात्रा ने एमवाय संपर्क किया और बताया कि वे बीते दिनों ही चीन से लौटे थे। यह जानकारी लगने के बाद हडक़ंप मच गया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। उनके सेंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए थे। सोमवार को दोनों की रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। रिपोर्ट नैगेटिव आई है। एमवाय अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया, चीन का वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है। एक छात्र वुहान से होने की वजह से हमने सावधानीवश भर्ती किया था। रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद उन्हें समझाईश देकर डिस्चार्ज किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग से दो और ने किया संपर्क

कोरोना वायरस की आशंका देख रविवार को ही स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एमजी रोड़ और सुखलिया में रहने वाले एक-एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन पर संपर्क कर बताया कि वे बीते दिनों चीन से आए है। दोनों में कोई लक्षण नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें घर पर ही आइसोलेटेड रहने के लिए कहा है। परिजनों को भी हिदायत दी गई कि वे कम से कम 6 फीट दूरी से बात करें। परिजनों को थ्री लेयर माक्र्स लगाने को कहा है। डीएचओ डॉ.पूर्णिमा गडरिया के अनुसार डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार जिनमें लक्षण नहीं है उन पर भी फील्ड वर्कर निगरानी रखेंगे। सर्दी-खांसी व अन्य लक्षण नजर आने पर उनके सेंपल लिए जाएंगे।

Published on:
03 Feb 2020 10:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर