Four lane highway: इंदौर और देवास रोड के बीच नया फोरलेन बनने जा रहा हैं। जिससे सिंहस्थ-2028 में आने वाले भक्त इस मार्ग से आना-जाना कर सकेंगे।
Four lane highway: मध्यप्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सिंहस्थ-2028 के अवसर पर उज्जैन आने वाले भक्तों के लिए सरकार ने यातायात की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में 25 साल से रुका हुआ विकास कार्यं अब पूरा होने जा रहा हैं। इंदौर और देवास रोड के बीच एक नया फोरलेन बनने जा रहा है, इस फोरलेन के निर्माण का लक्ष्य यूडीए ने तीन महीने का रखा है।
इस नए फोरलेन के बनने से सिंहस्थ 2028 में आने वाले भक्तों को इंदौर रोड पर लगने वाले ट्रैफिक से राहत मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा आसान हो जायेगी। साथ ही, यह मार्ग वीआईपी और वीवीआईपी के लिए भी सुगम होगा, जिससे उन्हें बिना किसी परेशानी के यात्रा करने में मदद मिलेगी।
इंदौर और देवास रोड के बीच बनने वाले नए फोरलेन से कई कॉलोनियों को सीधा कनेक्ट करने का अवसर मिलेगा। इस परियोजना में सनराइज सिटी, प्रीति परिसर, गोयलाखुर्द, मालनवासा, त्रिवेणी विहार, उपवन कॉलोनी, सिद्वि विहार और शिप्रा विहार जैसी लगभग 12 कॉलोनियों के निवासी लाभान्वित होंगे। इससे इन कॉलोनियों के निवासियों का आवागमन आसान और सुविधाजनक हो जाएगा, जिससे उन्हें शहर के अन्य क्षेत्रों से जुड़ने में मदद मिलेगी।
यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जमीन का कब्जा मिल गया है। पिछले 25 सालों से अटके विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। जिन्हें तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। उक्त जमीन पर सड़क का निर्माण करने के साथ में ही गार्डन का डेवलपमेंट किया जाएगा।