Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश के इंदौर समेत लगभग हर जिले में जून की बारिश का औसत कोटा पूरा, ज्यादातर जिलों में इस बार औसत से ज्यादा बारिश दर्ज, मौसम विभाग की चेतावनी जारी, बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के पास बना लो प्रेशर एरिया, दो दिन में आगे बढ़ेगा सिस्टम, इंदौर समेत कई जिलों में 48 घंटे बाद बारिश की तूफानी एंट्री, जून के बाद अब जुलाई में झूम-झूम कर बरसेंगे बादल...
Heavy Rain Alert: जून में जिले में 157.1 एमएम (मिमी) बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस माह में 147.3 एमएम औसत बारिश होती है, जिससे अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में सबसे अधिक सांवेर तहसील में 137.9 एमएम बारिश हुई है। इंदौर शहर में 132.7 एमएम पानी बरसा है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में भी दो स्ट्रांग सिस्टम बन रहे हैं। इससे अच्छी बारिश के आसार हैं।
रविवार को दिन का तापमान 27.4 डिग्री व रात का तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता 89 फीसदी व दृश्यता 5000 मीटर रही। 29 किलोमीटर प्रतिघंटा की रतार से पश्चिम-दक्षिण पश्चिम हवा चली। दिन में धूप निकली व बादल भी छाए रहे, लेकिन बारिश 1.4 एमएम ही दर्ज हुई।
विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी व इससे लगे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती सिस्टम भी है। यह सिस्टम अगले दो दिन में उत्तर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। इस दिशा में बढ़ने का अर्थ है कि यह मध्यप्रदेश की ओर आगे बढ़ेगा, जिससे इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने 1 और दो जुलाई को एमपी के 39 जिलों में कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
तहसील - 2025 - 2024
इंदौर - 132.9 - 80.5
महू - 127 - 66
सांवेर - 137.9 - 148.8
देपालपुर - 133 - 317
गौतमपुरा - 59.6 - 203.1
हातोद - 126.1 - 127.1
(बारिश एमएम में)
भारत मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया, देशभर में मानसून सक्रिय हो चुका है। एक और सक्रिय ट्रफ लाइन दक्षिण राजस्थान और उत्तरी गुजरात से होते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और उत्तर ओडिशा तक फैली हुई है। यह ट्रफ समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक दक्षिण की ओर झुकी हुई है। इसके साथ ही हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अरब सागर में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। मौसम की इन प्रणालियों के कारण मानसून में कहीं भारी, कहीं अतिभारी तो कुछ राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने सोमवार 30 जून को ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, रायसेन, बालाघाट, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, गुना, अशोकनगर, दतिया, विदिशा, सागर, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, मंदसौर नीमच के साथ ही दमोह में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।