Indore Missing Couple: शिलांग में हनीमून मनाने के लिए गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी अचानक लापता हो गए थे। उनका एक नया वीडियो सामने आया है।
Indore Missing Couple: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के रहने वाले राजा और सोनम रघुवंशी का आखिरी वीडियो सामने आया है। जिसमें स्पष्ट हो रहा है कि आखिरी बार वह शिलांग में देखे गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिलांग पुलिस कड़ियों को जोड़ने में लगी हुई है। परिजनों की ओर से सीबीआई जांच की मांग की गई है।
बता दें कि, राजा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं, पत्नी सोनम रघुवंशी का कोई सुराग नहीं मिला।
दरअसल, शिलांग पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें राजा और सोनम 21 मई को शिलांग के एक होटल में देखा गया। यह सीसीटीवी फुटेज उस दौरान का है। जब कपल शिलांग पहुंचा था और अपनी हनीमून यात्रा शुरु करने वाला था। पुलिस ने इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने में जुटी है कि राजा और सोनम कहां गए?
2 जून को मेघालय पुलिस को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का सड़ा-गला शव मिला था। दाहिने हाथ में राजा लिखे टैटू से शव की पहचान हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। पुलिस को शव के पास में सफेद टी-शर्ट, मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, दवा की स्ट्रिप, टूटी हुई मोबाइल स्क्रीन भी मिली है।
सोनम रघुवंशी की तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मेघायल पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन चल रही हैं। भीषण बारिश के चलते सर्चिंग ऑपरेशन करने में मुश्किल हो रही है।