इंदौर

मेघालय पुलिस ने परिवार से मांगे राजा-सोनम की शादी के फोटो, तस्वीरें खोलेंगी नया राज

Meghalaya Murder Mystery: मेघालय पुलिस को आरोपी शिलोम जेम्स के ससुराल (रतलाम) से मिले गहने, मृतक राजा रघुवंशी के परिवार से पुलिस ने मांगे शादी के फोटो, आज की जा सकती है गहनों की शिनाख्त....

2 min read
Jun 30, 2025
What is the maximum punishment that Sonam Raghuvanshi can get

Meghalaya Murder Mystery: राजा रघुवंशी मर्डर केस (Meghalaya Murder Mystery) में आरोपी शिलोम जेस के रतलाम स्थित ससुराल से मेघालय पुलिस ने जेवरात जब्त किए हैं। इनकी पहचान के लिए पुलिस ने मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन को क्राइम ब्रांच में बुलाया। एसआइटी ने उनसे राजा और सोनम की शादी के समय के फोटो मांगे हैं। शादी की इन तस्वीरों में साफ हो जाएगा कि राज और सोनम ने क्या-क्या गहने पहने हैं।

विपिन ने बताया कि पुलिस ने उन्हें जब्त गहनों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि उन्होंने पूछा कि शादी के वक्त सोनम को कौन-कौन से गहने परिवार ने दिए थे। उन्हें रानी हार, मंगलसूत्र व अन्य गहने देने की बात बताई है। संभवत: पुलिस सोमवार को गहने शिनाख्त के लिए बुलाएगी।

बोले रहवासी, कभी-कभार आते थे बेटी-दामाद

उधर, रतलाम की मंगलमूर्ति कॉलोनी में दोपहर में जैसे ही पुलिस मनोज गुप्ता के मकान के सामने पहुंची तो रहवासी चौंक गए। पड़ोसियों का कहना था कि गुप्ता दंपती बहुत सीधे इंसान हैं। उनकी दो पुत्रियां हैं। बड़ी पुत्री ने जेस से प्रेम विवाह किया है, जबकि छोटी बेटी इंदौर में पढ़ाई कर रही है। इस कॉलोनी में गुप्ता ने एक साल पहले ही मकान लिया था। वे निजी कंपनी में काम करते हैं। बड़ी बेटी और दामाद त्योहार पर आते थे। दोनों साथ में सिगरेट आदि का सेवन करते थे।

राजा रघुवंशी हत्याकांड एक नजर में

23 मई को राजा रघुवंशी निवासी सहकार नगर की शिलांग में हत्या हुई थी। एसआइटी ने पत्नी सोनम, उसके इंदौर लक्ष्मणपुरा निवासी कथित प्रेमी राज कुशवाह, उसके तीन दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी निवासी नंदबाग को गिरतार किया है। मामले में पुलिस ने प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेस निवासी महालक्ष्मी नगर, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर व बिल्डिंग चौकीदार बलवीर निवासी अशोक नगर को साक्ष्य नष्ट करने के मामले में गिरतार किया है।


Published on:
30 Jun 2025 11:33 am
Also Read
View All

अगली खबर