इंदौर

सावन के पहले ही दिन बरसी धनलक्ष्मी, 30 करोड़ से होगी ‘एमपी में अर्बन ग्रोथ’

CM Mohan Yadav: अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव में आया बड़ा निवेश, औद्योगिक क्षेत्र की 15 कंपनी देगी 12,473 करोड़, ,10 सिटी एमपी में गुजरात की गिफ्ट सिटी जैसी होंगी, 14 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, 3 अहम एमओयू बदलेंगे प्रदेश की तस्वीर..

2 min read
Jul 12, 2025
CM Mohan Yadav: इंदौर में मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव में 30 करोड़ का आया निवेश, निवेशकों से वन टू वन चर्चा के बाद उज्जैन पहुंचे सीएम कांवड़ यात्रा में शामिल.

MP News: सावन के पहले दिन शुक्रवार को अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव में सौगातों की झड़ी लगी। सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में कॉन्क्लेव में 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए। औद्योगिक क्षेत्र की 15 कंपनियों ने 12,473 करोड़ रुपए निवेश की रुचि दिखाई। ये जमीन पर उतरे तो 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही शहरी विकास के लिए 12,360 करोड़ रुपए की सौगात मिली।

सीएम ने किया ऐलान

सीएम ने ऐलान किया कि रियल एस्टेट को नई दिशा देने के लिए ऐसी कॉन्क्लेव पूरे प्रदेश में होगी। समापन इंदौर में ही होगा। पहले जीडीपी में रियल एस्टेट का कारोबार ३त्न था। मोदी सरकार में 8.5% हुआ। सीएम ने कहा, गुजरात की ‘गिफ्ट सिटी’ की तरह मप्र में 10 सिटी विकसित करेंगे। 10 लाख आवास बनाएंगे। मौके पर शहरी प्रशासन की संस्थाओं तकनीकी रूप से कुशल बनाने के लिए शासन व भास्कराचार्य अंतरिक्ष अनुप्रयोग व भू-सूचना विज्ञान संस्थान के बीच एमओयू हुआ। शहरी विकास कंपनी, हाउसिंग व शहरी विकास निगम (हुडको) और सिंहस्थ की कार्ययोजना के लिए आइआइएम इंदौर से भी करार हुआ। 

तेज और सुरक्षित परिवहन आधुनिक शहर की रीढ़- सीएम

सीएम ने कहा, सुलभ, तेज और सुरक्षित परिवहन आधुनिक शहर की रीढ़ होते हैं। भविष्य की परिवहन जरूरतों को ध्यान में रखकर भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजनाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं। जबलपुर-ग्वालियर जैसे शहरों में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित किए जा रहे हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर शहरों में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत 582 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

40 दिन में परमिशन

रियल एस्टेट कारोबारियों से सीएम ने कहा, हम चाहते हैं कि सिंगल विंडो के आधार पर सारा काम हो। गुजरात से हम पॉलिसी लेकर आए हैं। 40 दिन में परमिशन भी देंगे और सारे अधिकार भी। ये बार-बार के कट नहीं। नगर निगम कुछ कह रही है, टीएंडसीपी कुछ कर रही है। हमारे लिए बड़ा और छोटा सभी प्रोजेक्ट समान होगा। सरकार रियल एस्टेट कारोबार के साथ खड़ी है।

कॉन्क्लेव में ये हुए शामिल

निवेशकों में मुख्य तौर पर हुडको अध्यक्ष संजय कुलश्रेष्ठ, पटेल इन्फ्रा के अरविंद पटेल, आइटीसी के आशीष पाल, एमकेसी इन्फ्रा के केतन पटेल, ओमेक्स ग्रुप के मोहित गोयल, मेडुला सॉफ्ट प्रालि के शांतनु शर्मा, राठी स्टील के ध्रुव राठी, मप्र होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सुमित सूरी, टाटा प्रोजेक्ट्स की प्रीति पटेल, डापलमायर इंडिया के प्रफुल्ल चौधरी, साई ग्रीन के रितेश दास मौजूद थे। सीएम ने उनसे चर्चा की।

MP News Investment in MP

कांवड़ यात्रा में शामिल हुए सीएम

उज्जैन. सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पर श्री पंच अग्नि अखाड़ा के महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी के सानिध्य में निकली समर्पण कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा, सभी कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, भोजन व रुकने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी मिली सौगात

सीएम ने 12,360 करोड़ की सौगातें दी। जलप्रदाय, सीवरेज, स्वच्छता और अधोसंरचना निर्माण के लिए 5,454 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की नींव रखी। पीएम आवास (शहरी) में 65 हजार हितग्राहियों को क्त्रस्2,799 करोड़ का अनुदान वितरित किया।

Updated on:
12 Jul 2025 08:43 am
Published on:
12 Jul 2025 08:39 am
Also Read
View All

अगली खबर