Smriti-Palash Wedding On Hold: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद कई नई-नई चर्चाएं शुरु हो गई हैं।
Smriti-Palash Wedding On Hold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और इंदौर के म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को होनी थी। मगर, स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबियत बिगड़ने के कारण शादी टाल दी गई है। इसी बीच दूल्हे की बहन पलक ने एक बयान जारी करते लिखा है कि स्मृति के पापा की तबियत के कारण स्मृति और पलाश की शादी फिलहाल रोक दी गई है। हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि इस संवेदनशील समय में दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें।
इधर, जानकारी के अनुसार, पलाश मुछाल की तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें क्या हुआ है। इसी दौरान स्मृति ने भी अपने इंस्टाग्राम से पलाश के साथ सभी फोटो-वीडियो हटा दिए हैं।
मंगलवार को सुबह सिंगर पलक मुछाल को मुंबई के एसआरवी हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट की गईं। हालांकि, वह हॉस्पिटल किस लिए गई हैं। यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
पलाश की मां अमिता ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि पलाश स्मृति के पापा के बहुत क्लोज था। इस कारण वह शादी की रस्में नहीं कर पाए। पिता के लिए इतना रोए कि पलाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें चार घंटे तक हॉस्पिटल में रखा गया। आईवी ड्रिप दी गई, ECG किया गया और दूसरे टेस्ट किए गए। सब कुछ नॉर्मल आया, लेकिन वह बहुत स्ट्रेस में हैं। पलाश और स्मृति दोनों ही इस समय काफी इमोशनल स्ट्रेस में हैं।