Sonam Raghuvanshi Arrest: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड में सोनम ही बेवफा निकली... इधर सोनम के मम्मी-पापा के बयान भी लगातार सामने आ रहे हैं, जानें क्या बोले सोनम के मम्मी-पापा...
Sonam Raghuvanshi Arrest: राजा-सोनम मामले में चौंकाने वाले खुलासे के बाद सोनम के माता-पिता अब तक भी ये मानने को तैयार नहीं हैं कि सोनम ने ही राजा की हत्या की है। उनका कहना है कि दोनों की पसंद और सहमति से ही शादी की है। सोनम ऐसा नहीं कर सकती। वहीं मां का कहना है कि सब झूठ बोल रहे हैं, कि उसने हत्या की सुपारी दी है। वो शादी से खुश थी। पुलिस झूठा आरोप लगा रही है। यहां जानें राजा रघुवंशी हत्याकांड सामने आने के बाद क्या बोले सोनम के मम्मी-पापा...
सबसे पहले सोनम ने भाई को फोन किया। बेटे ने मुझे बताया कि सोनम ने मुझे बताया है कि वो ढाबे पर है और मैं वहां पुलिस भेज रहा हूं। सोनम के मामा उसके पास गए हैं। बोले सौ फीसदी दोनों की पसंद से ही शादी की थी। शादी के बाद वो बहुत खुश थी। अगर कुछ गलत होता तो सबसे पहले हमें पता चलता।
मैं मीडिया को उसी दिन से बोल रहा हूं कि वहां (शिलॉन्ग) के थाने का पूरा साथ है इस हत्या में। पुलिस खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। वो हवा में बंदूक चला रहे हैं। इस मामले में सीबीआई की जांच कर रहा हूं। और जब तक जांच नहीं होगी करता रहूंगा। जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी पुलिस वालों से सख्ती से पूछताछ नहीं होगी, तब तक पुलिस नहीं उगलेगी वहां की पुलिस।
पिता ने कहा, टीवी कैमरे में गाड़ी में छोरी (सोनम) साफ दिख रही है कि वो सामान, अपने कपड़े, सब बैग में रख रही है। ऐसे में वो सामान बॉडी के पास कैसे पहुंच गया। और वो तीन मोबाइल कहां है? एक ही मोबाइल मिला, पुलिस को वो तीन मोबाइल भी ढूंढ़ने चाहिएं।
उधर सोनम की मां का कहना है कि जब तक जांच नहीं होगी मैं कुछ नहीं कह सकती हूं। मेरे पास फोन आया था कि लड़की मिल गई है। शिलॉन्ग पुलिस जो आरोप लगा रही है गलत है। ये सब...सोनम ने सुपारी दी थी, उसने हत्या करवाई सब झूठ है। पुलिस झूठे आरोप लगा रही है। ऐसा नहीं हो सकता। शादी से खुश थी। बार-बार कहती रहीं कि सब झूठ है।