Sonam Raghuvanshi Arrest: राजा रघुवंशी और सोनम की सास उमा रघुवंशी का बड़ा बयान सामने आया है। राजा रघुवंशी हत्याकांड के उजागर होने के बाद उन्होंने कहा है कि अगर सोनम ने ही हत्या कराई है, तो उसे फांसी की सजा हो...
Sonam Raghuvanshi Arrest: इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के खुलासे के बाद राजा की मां उमा रघुवंशी ने सरकार से अपील की है कि जैसे मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा है, वैसे ही सोनम और अन्य आरोपियों को भी तड़पा-तड़पाकर मारो। मीडिया के सामने भावुक हुई मां की कांपती आवाज में उनका दर्द साफ सुनाई दे रहा है। मां के दिल के करीब और मां को ही दोस्त मानने वाला राजा जो अब उनकी जिंदगी में कभी नहीं लौटेगा, इस मुश्किल घड़ी को कभी भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन इसके बदले एक मां की पुकार है कि उसके बेटे को मारने वाली बहू को फांसी की सजा हो...
राजा की मां ने बताया कि जब शिलॉन्ग जाने के लिए हम उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने गए। तो उन्होंने राजा के गले में सोने की चेन देखी। उन्होंने कहा कि राजा तुमने चेन क्यों पहनी? तब राजा ने उन्हें बताया कि सोनम ने कहा था चेन पहनने के लिए। तब उन्हें कुछ खतरा लगा। उन्होंने एक अजीब घबराहट भी महसूस की कि कहीं उनके बेटे राजा को कुछ न हो जाए। उन्होंने सोनम की मम्मी से भी इस बात का जिक्र किया था।
सोनम की सास ने बताया कि जब राजा ने शिलॉन्ग जाने की बात कही, तब उसके भाइयों ने कहा था अभी नहीं, हम तीनों भाई एक साथ मिलकर चलेंगे। तब राजा ने कहा हां भैया ठीक है। लेकिन फिर पता चला कि सोनम तो पहले से ही शिलॉन्ग के टिकट बुक करवा चुकी है। सास ने बताया जब उन्हें पता चला कि शिलॉन्ग जाएंगे तो, उन्होंने कहा ये क्या होता है, तब सोनम ने कहा था कि वहां चाय की पत्ती उगाई जाती है।
सोनम की सास ने कहा कि सोनम अगर उससे प्यार करती थी, अगर राजा इस हालत में थी तो सोनम उसे छोड़कर कैसे चली गई। सोनम कैसे सुरक्षित रही, उसे एक खरोंच तक नहीं आई। बोलीं, आज समाज से विश्वास उठ गया है।
हमारे समाज में आज तक ऐसा कुछ नहीं हुआ था, आज समाज से विश्वास उठ गया है। जो आज ये काम हुआ है, तो सरकार से निवेदन है कि जैसे मेरा बच्चा तड़प-तड़पकर मरा, उसी तरह सोनम और उसकी टीम को तड़पा-तड़पाकर मारो।
सोनम की सास ने कहा कि वो मम्मी-मम्मी कहकर गले से लिपट जाती थी। उनके साथ उसका व्यवहार अच्छा था। कभी शक ही नहीं हुआ।
संबंधित खबरें:
राज कुशवाह के बारे में पूछताछ करने पर सोनम की सास ने कहा कि राज कुशवाह ऐसा कोई नाम उन्होंने नहीं सुना। ये तो उनके माता-पिता को ही पता होगा। बोलीं कि उनके माता-पिता ने ये भी नहीं बताया कि वो मिल गई।
सोनम की सास ने कहा कि सोनम से उन्होंने जब आखरी बार बात की थी, तब उन्होंने ही उसे फोन किया था।