इंदौर

Big news: सोनम रघुवंशी के 40 लाख पर गोविंद की नजर, भाई-बहन हवाला कारोबार में हो सकते है शामिल!

Raja Raghuvanshi murder case: हत्याकांड में अब हवाला के कारोबार का एंगल सामने आया है। आरोप है की सोनम रघुवंशी और उसका भाई गोविंद इस काले कारोबार में शामिल थे इसलिए अब उसका परिवार उसे बचाने की कोशिश कर रहा है।

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi murder case hawala business (फोटो सोर्स- Patrika)

Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोनम का परिवार उसकी ज़मानत के लिए शिलांग में वकीलों से बातचीत कर रहा है। इस बीच, सोनम ने जेल से गुजरात के एक व्यापारी से मिलने की मांग की है। बताया जा रहा है कि यह व्यापारी उसके भाई गोविंद रघुवंशी का बिजनेस पार्टनर है।

ये भी पढ़ें

Sonam Raghuvanshi: किससे मिलने को झटपटाई सोनम, गुजरात से सामने आया नया नाम

सोनम हवाला कारोबार में थी शामिल?

राजा के भाई विपिन रघुवंशी (vipin raghuvanshi) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनम हवाला कारोबार में शामिल है और उसके बैंक खाते में 30 से 40 लाख रुपए जमा हैं। यही वजह है कि उसका भाई गोविंद इस मामले में एक्टिव है। विपिन का कहना है कि गोविंद को डर है कि अगर सोनम ज़्यादा दिन जेल में रही, तो वह पैसा डूब सकता है।विपिन ने यह भी दावा किया कि गोविंद खुद हवाला नेटवर्क से जुड़ा है और इस मामले से खुद को अलग करने की कोशिश कर रहा है।

राजा की आत्मा भटक रही है - विपिन

विपिन भावुक हो गए और बोले कि सोनम हमारे घर में बस चार दिन रही, लेकिन मेरे भाई को मार डाला। अब मैं उससे मिल भी नहीं सकता, वरना मेरी आत्मा जल जाएगी। उन्होंने बताया कि वह शिलांग के सोहरा इलाके में जाकर राजा की आत्मा की शांति के लिए पूजा करेंगे, जहां राजा का शव मिला था।

विपिन ने पुलिस पर उठाए सवाल

पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए विपिन ने कहा कि सोनम पहले ही कह चुकी थी कि अगर तुम मेरी शादी राजा से करवाओगे, तो तुम्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।इसके बावजूद पुलिस ने उसके परिवार से सख्ती से पूछताछ नहीं की है।

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: राजा रघुवंशी के आरोपियों के घरों में लटके ताले, परिवार गायब

Updated on:
24 Jul 2025 01:03 pm
Published on:
24 Jul 2025 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर