इंदौर

सोनम-राजा हनीमून मर्डर मिस्ट्री पर बनेगी फिल्म? कौन सी एक्ट्रेस बनेगी सोनम!

Sonam Raja Honeymoon Murder Mystery : आमिर खान उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं, जो फिल्मों में प्रयोग करने से गुरेज नहीं करते। इस बार वो राजा और सोनम रघुवंशी के हनीमून मर्डर केस पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं!

2 min read
सोनम-राजा हनीमून मर्डर मिस्ट्री पर बनेगी फिल्म? (Photo Source-Patrika)

Sonam Raja Honeymoon Murder Mystery : हालही में रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सफलता के बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान जल्द ही मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले राजा और सोनम रघुवंशी केस पर आधारित एक फिल्म बनाने वाले हैं। आमिर उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं, जो फिल्मों में प्रयोग करने से गुरेज नहीं करते। इस बार वो राजा और सोनम रघुवंशी के हनीमून मर्डर केस पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। ये एक ऐसा केस है, जिसने देशभर में हर किसी को झकझोर कर रख दिया है और अब कई युवा शादी को लेकर दुविधा में पड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान इस केस से जुड़ी जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

मेघालय मर्डर केस में जब दुल्हन सोनम ने पति राजा रघुवंशी की हत्या का जुर्म कुबूल किया तो केस परत-दर-परत खुलता चला गया। अगर केस पर फिल्म बनती है तो आमिर खान राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के रोल में किसे कास्ट करेंगे ? वो खुद फिल्म में अभिनय करेंगे या सिर्फ उसे प्रोड्यूस ही करेंगे? ये वाकई दिलचस्प सवाल हैं, जो लोगों के मन में चल रहे हैं। फिल्म को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर केस की डिटेल्स पर अपने करीबियों से लगातार चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में अगर वो कोई रोल निभाते हैं तो वो पिल्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण किरदार होगा।

ये भी पढ़ें

इतने विरोध पर भी सरकार नहीं.. कांग्रेस विधायक निजी खर्च से बनवा रहे गर्भवती लीला साहू के गांव की सड़क

सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते रहे हैं आमिर

आमिर खान प्रोडक्शन हाउस मेघालय मर्डर केस पर काम कर सकता है। हालांकि, अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अगर वे केस पर फिल्म बनाते हैं, तो कोई अचंभे की बात नहीं होगी। क्योंकि वो समाज से जुड़े मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने 'दंगल' और 'तारे जमीन पर' जैसी फिल्मों से समाज पर गहरा असर डाला है। आमिर खान 'महाभारत' पर भी फिल्म बनाने की बात कह चुके हैं। वे इस प्रोजेक्ट पर भी भी जी जान से जुटे हैं।

Published on:
22 Jul 2025 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर