Population Decrease: मध्य प्रदेश में एक समाज जनसंख्या की कमी से जूझ रहा है। इसी को ठीक करने के लिए समाज ने एक नई तरीका निकला है।
Population Decrease: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हिंदू समाज ने तीसरा बच्चा करने पर दंपत्ति को 51000 रूपए देने की घोषणा की है। यही नहीं, अगर जोड़ा 21 साल की उम्र में शादी कर एक साल के अंदर संतान कर लेता है तो, यह समाज उन्हें 21000 रुपये का इनाम भी देगा। यह घोषणा जबलपुर में रहने वाले माहेश्वरी समाज ने की है ताकि उनके समाज में घटती जनसंख्या को बढ़ाया जाए। वैसे तो यह घोषणा शुक्रवार को की गई थी, लेकिन यह आज भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष शरद काबरा ने बताया कि समाज की घटती आबादी को देखते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज यह मानता है कि नगद इनाम और सम्मान जैसी योजनाओं से सजातीय परिवारों को तीसरी संतान पैदा करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि पिछले दो दशक में माहेश्वरी समाज की जनसंख्या में बड़ी गिरावट देखी गई हैं। समाज द्वारा दिए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 20 साल में यह जनसंख्या 12 लाख से 7 लाख हो गई है।
इसी घटती आबादी को लेकर माहेश्वरी समाज ने तीसरा बच्चा और जल्द शादी कर एक साल के अंदर पैदा बच्चा करने पर इनाम देने की घोषणा की है। समाज ने यह भी वादा किया है कि वह तीसरे बच्चे की शिक्षा का खर्च भी वहन करेगा। इसके लिए वह बच्चे के नाम पर एक बैंक में निश्चित राशि को फिक्स डिपाजिट कराएंगे। इसके अलावा तीसरी संतान पैदा करने पर माता-पिता को समाज की तरफ से सम्मान भी दिया जाएगा। बता दें कि, जबलपुर में माहेश्वरी समाज के इस वक्त करीब 125 परिवार रहते हैं।