जबलपुर

Blast in Jabalpur : जबलपुर पटाखा बाजार में भीषण धमाका, 5 किमी तक छाया धुआं, दहशत में पूरा क्षेत्र – देखें वीडियो

Blast in Jabalpur : शहर में कठौंदा बाजार के पटाखा बाजार में रविवार को भीषण आग लग गई। 8 दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।

3 min read
Jan 28, 2025
Blast in Jabalpur

Blast in Jabalpur : शहर में कठौंदा बाजार के पटाखा बाजार में रविवार को भीषण आग लग गई। 8 दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। साढ़े चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। बड़ी संख्या में पटाखे एक साथ जलने से कठौंदा इलाका दहल गया। माढ़ोताल तक पटाखों की गूंज सुनाई दी। आसमान में 5 किलोमीटर दूर तक धुआं नजर आ रहा था। शाम 4.30 बजे मिली सूचना पर नगर निगम का दमकल अमला मौके पर आया। 15 दमकल वाहन आग बुझाने में लगाए गए। खतरा ये था कि आग पटाखा बाजार की अन्य दुकानों तक ना फैल जाए। दुकानों की शटर के सामने गीली रेत के ढेर लगाए गए।

● 47 दुकान हैं पटाखा बाजार में
● 1 दुकान से आग 8 दुकानों तक फैली
● 13 दोपहिया वाहन पूरी तरह से जले
● 5 किलोमीटर दूर तक नजर आ रहा था धुआं
● 6-6 फीट की दूरी पर हैं दुकान
● शॉर्ट सर्किट बताया गया आग लगने का कारण
● 15 दमकल वाहनों ने बुझाई आग
● धमाकों से दहला इलाका, माढ़ोताल तक सुनाई दी गूंज
● 15 दमकल वाहनों ने साढ़े चार घंटे में आग पर पाया काबू

Blast in Jabalpur : प्रशासन-पुलिस का अमला तैनात

कलेक्टर दीपक सक्सेना से लेकर नगर निगम व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में पुलिस बाल तैनात कर दिया गया। दमकल वाहनों की आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसे देखते हुए मार्ग में कई जगह ट्रेफिक पुलिस के प्वाइंट लगा दिए गए थे।

Blast in Jabalpur : जनप्रतिनिधियों ने ली जानकारी

आग की सूचना पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू , लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पांडे समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी घटना के संबंध में फोन पर जानकारी ली।

Blast in Jabalpur : सुरक्षा को लेकर लापरवाही

दीपावली के समय पटाखा बाजार में बड़े पैमाने पर अवैध स्टॉक मिला था। अग्नि दुर्घटना से बचाव समेत सुरक्षा संबंधी अन्य मानकों का पालन नहीं करने को लेकर पटाखा बाजार की दुकानों को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सील कर दिया था। बाद में दुकानदारों ने इन दुकानों को मनमाने तरीके से खोल लिया था। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। व्यापारियों को केवल नोटिस जारी कर औपचारिकता पूरी कर ली गई थी।

Updated on:
28 Jan 2025 12:23 pm
Published on:
28 Jan 2025 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर