जबलपुर

रेलवे की बड़ी सौगात : यात्री स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में किया विस्तार, यहां चेक करें गाड़ी नंबर

Indian Railways : पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली यात्री स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में रेलवे ने ये विस्तार किया है। ये वीकली स्पेशल ट्रेनें 3 जनवरी से चलेंगी। ऐसे में संबंधित यात्री यात्रा पर जाने से पहले एक बार इन ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

2 min read

Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली यात्री स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार किया गया है। इनमें जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं

1-जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

-गाड़ी नंबर 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन, 03 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने शुरुआती स्टेशन जबलपुर से गंतव्य स्टेशन बांद्रा टर्मिनस तक चलेगी।

-गाड़ी नंबर 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन, 04 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने शुरुआती स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से गंतव्य की ओर चलेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 1 फर्स्ट क्लास ऐसी कोच, 02 सैकंड क्लास एसी कोच, 06 थर्ड क्लास एसी कोच, 11 स्लीपर क्लास कोच, 02 जनरल क्लास कोच और 02 एसएलआर/डी समेत कुल 24 कोच रहेंगे।

2-जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

-गाड़ी नंबर 02132 जबलपुर-पुणे वीकली स्पेशल ट्रेन, 05 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने शुरुआती स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी।

-गाड़ी नंबर 02131 पुणे-जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन, 06 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने शुरुआती स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 02 सैकंड क्लास एसी कोच, 05 थर्ड क्लास एसी कोच, 08 स्लीपर क्लास कोच और 02 एसएलआर/डी समेत कुल 17 कोच रहेंगे।

3-जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

-गाड़ी नंबर 02198 जबलपुर- कोयम्बटूर वीकली स्पेशल ट्रेन 03 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने शुरुआती रेलवे स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी।

-गाड़ी नंबर 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 06 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक अपने शुरुआती रेलवे स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 फर्स्ट क्लास एसी कोच, 02 सैकंड क्लास एसी कोच, 06 थर्ड क्लास एसी कोच, 11 सलीपर क्लास कोच, 02 जनरल क्लास कोच और 02 एसएलआर/डी समेत कुल 24 कोच रहेंगे।

Updated on:
22 Dec 2024 10:33 am
Published on:
22 Dec 2024 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर