फर्स्ट सेशन की परीक्षा जनवरी और सेकेंड सेशन के एग्जाम 1 अप्रेल से 8 अप्रेल तक होंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी होंगे।
JEE Mains Exam : इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की सबसे बड़ी परीक्षा 22 से 31 जनवरी को होगी। जेईई मेन की परीक्षा दो फेस में आयोजित की जाएगी। फर्स्ट सेशन की परीक्षा जनवरी और सेकेंड सेशन के एग्जाम 1 अप्रेल से 8 अप्रेल तक होंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी होंगे। ऐसे में कैंडिडेट्स के मात्र एक माह का समय बना है। इस बीच बोर्ड एग्जाम का प्रेशर भी स्टूडेंट्स पर है। इसके लिए जरूरी है कि कम दिनों में स्पेशल ट्रिक्स के साथ स्कोरिंग करने पर फोकस किया जाए।
एक्सपर्ट विजयेश श्रीवास्तव का कहना है कि एग्जाम में हर सब्जेक्ट के साथ मैथ्स सेक्शन पर काफी ध्यान देने की जरूरत होती है। मैथ्स के फॉर्मुले भी ऐसी तैयार करने चाहिए, ताकि वह एक क्लिक में याद हो जाएं। इसके साथ ही फॉर्मुले के शॉर्टकर्ट्स भी याद होने चाहिए, ताकि टाइम के हिसाब से स्कोरिंग हो सके। मैथ्स में अच्छी स्कोरिंग के लिए फॉर्मुले की कॉपी बनाना। सूत्र और समीकरणों का सही उपयोग। प्रैक्टिस पर फोकस और टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखना होगा।
एक्सपर्ट आर्या टंडन का कहना है कि एग्जाम के तैयारी के लिए केमिस्ट्री को तीन यूनिट्स में बांटा जाना चाहिए। इसमें फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री शामिल होती है। स्टूडेंट्स को इसकी हर यूनिट के आधार पर ही तैयारी करनी होगी। इसके साथ ही कॉन्सेप्ट को क्लीयर रखें। एनसीईआरटी बुक्स की मदद लें। सिलेबस और यूनिट्स के नोट्स बनाएं। इसके साथ ही समीकरण और मैकेनिस्म की तैयारी पुता करें।
फिजिक्स की तैयारी के लिए कॉन्सेप्ट और बेस को समझना जरूरी है, ताकि प्रॉब्लस को सॉल्व किया जा सके। एग्जाम में एमसीक्यू के सवाल पूछे जाते हैं ऐसे में न्यूमेरिक और थ्योरी दोनों सेग्मेंट आवश्यक हैं। इसके लिए मॉक टेस्ट सॉल्व करना, मॉड्यूल हल करना, नोट्स रेडी करने के साथ संकेतों की जरूर तैयारी करें।
● एग्जाम के लिए टाइम मैनेजमेंट के लिए टाइम टेबल बनाएं।
● शॉर्ट नोट्स के जरिए रिवीजन पर फोकस करें।
● एग्जाम के पहले तक मॉक टेस्ट सॉल्व करते रहें।
● स्टडी प्लान बनाकर जेईई और बोर्ड एग्जाम की एक साथ तैयारी करें।
●जनवरी के फर्स्ट वीक में जारी होगा एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप
●परीक्षा के तीन दिन पहले मिलेगा एडमिट कार्ड
●22 से 31 जनवरी फर्स्ट सेशन एग्जाम
●फरवरी के फर्स्ट वीक में जारी एनटीए जेईई की आंसर की
●दूसरे हते में प्रोविजनल आसंर की और उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी
●12 फरवरी तक रिजल्ट जारी किया जाएगा