mp news: एंबुलेंस नहीं आई तो 13 साल की बेटी को खून से लथपथ हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा पिता, थम चुकी थी सांसें..।
mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 15 साल के नाबालिग ने अपनी नाबालिग बहन की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया। बहन का कसूर सिर्फ इतना था कि वो पड़ोसी युवक से बात कर रही थी। भाई ने उसे बात करते देख लिया और गुस्से में उस पर धारदार हथियार से हमला कर भाग गया। मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। बार-बार फोन करने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई तो पिता हाथ ठेले पर ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा।
घटना शहर के कटंगी थाना इलाके के पंचमपुरा वार्ड की है। जहां रहने वाली 13 साल की नाबालिग लड़की पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ बात कर रही थी। तभी 15 साल के बड़े भाई ने उसे देख लिया। इस बात को लेकर भाई-बहन में लड़ाई हो गई और भाई ने धारदार हथियार उठाकर बहन के पीठ कमर और पेट पर वार कर दिए। इसके बाद बहन को खून से लथपथ हालत में तड़पता छोड़ भाई मौके से भाग गया।
बेटी को खून से लथपथ हालत में जब पिता ने देखा तो तुरंत एंबुलेंस को फोन किया लेकिन जब एंबुलेंस नहीं आई तो पिता हाथ ठेले पर दर्द से तड़प रही बेटी को लेकर कटंगी अस्पताल पहुंचा जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। परिजन का कहना है कि अगर वक्त पर एंबुलेंस आ जाती तो हो सकता था कि उनकी बेटी की जान बच जाती। वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नाबालिग भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।