जबलपुर

दोस्त निकला दगाबाज, जिसे भाभी कहता था उसे ही बना डाला हवस का शिकार..

mp news: पति के दोस्त ने कैफे में मिलने बुलाया और फिर की जबरदस्ती, जान से मारने की धमकी भी दी...।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
Husband Friend Raped Wife in Cafe Cabin (file photo)

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक कैफे में 22 साल की शादीशुदा महिला के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महिला के पति का दोस्त ही है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के साथ ही पुलिस ने उस कैफे के संचालकों को भी आरोपी बनाया है जिसमें रेप की घटना हुई है। 19 जुलाई को किया था रेप, धमकी से डरकर कुछ दिन खामोश रही महिला फिर हिम्मत कर पति को बताई पूरी बात।

ये भी पढ़ें

भोपाल में हिंदुओं ने घर के बाहर लगाए ‘मकान बेचना है’ के पोस्टर…

भाभी-भाभी कहता था..

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके पति की मोहित पटेल के साथ दोस्ती थी। करीब 4-5 महीने से मोहित का घर पर भी आना जाना था। वो उसे भाभी-भाभी कहता था क्योंकि मोहित पति का दोस्त था इसलिए उसे कभी उस पर शक नहीं हुआ लेकिन 19 जुलाई को मोहित ने फोन कर उनसे मिलने की जिद करने लगा। वो मोहित को देवर की तरह मानती थी इसलिए उसके बुलाने पर मिलने के लिए मून लाइट कैफे चली गई।

कैफे के केबिन में की ज्यादती

मोहित के बुलाने पर जब पीड़िता कैफे में पहुंची तो मोहित उसे कैफे के एक केबिन में ले गया। सभी केबिन पर पर्दे लगे हुए थे और वहीं पर आरोपी ने डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया और फिर किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी की धमकी के कारण पीड़िता कुछ दिन तक खामोश रही लेकिन फिर उसने हिम्मत जुटाकर पति को मोहित की घिनौनी करतूत के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी मोहित पटेल के साथ ही कैफे के संचालक अमन राठौर और प्रिंस रजक को भी आरोपित बनाया है।

ये भी पढ़ें

एक पत्नी ऐसी भी…मकान मालिक से अफेयर, पति से बोली- ‘जो हो रहा है चुपचाप देखते रहो…’

Published on:
25 Jul 2025 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर