New Age Fashion: गोल्ड, सिल्वर व कॉपर कलर्स के ऑब्रे-मैटलिक प्रिंट से अट्रैक्टिव बन रहे नेल्स
New Age Fashion: फैशन के ट्रेंड में हर समय बदलाव देखने को मिलता है। फिर चाहे वह ड्रेसेज में हो या फिर स्टाइल में। इस बीच फैशन और स्टाइल का एक जबर्दस्त कॉबीनेशन नेल आर्ट में नजर आ रहा है। वैसे तो गर्ल्स में नेल आर्ट ट्रेंडिंग रहता, लेकिन पिछले कुछ समय से यह स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। पर्ल, ग्लिटर, नेल पियरसिंग के साथ ही नेल्स को अट्रैक्टिव बनाया जा रहा है।
इन दिनों सिटी गर्ल्स में ग्राफिक नेल आर्ट का ट्रेंड नजर आ रहा है। इस ट्रेंड में एक ही हाथ कर अंगुलियों पर अलग-अलग तरह के नेल कलर्स लगाए जाते हैं। इसके साथ ही एक ही नेल पर मल्टी कलर का यूज करके भी नेल डिजाइन को अट्रैक्टिव बनाया जा रहा है।
सिटी गर्ल्स का कहना है कि वे नेल आर्ट और नेल कलर सीजन के अकॉर्डिंग कैरी करना पसंद करती हैं। स्वास्ति परोहा कहती हैं कि समर सीजन के अकॉर्डिंग इन दिनों लाइट ब्लू, सेज ब्लू और पिंक के कॉबीनेशन को देखते हुए पैटर्न बन रहे हैं।
इन दिनों कई ऐसे नेल आर्ट वर्क पर भी काम किया जा रहा है, जो डिफरेंट हो। इसके चलते थ्रीडी आर्ट वर्क कमाल नेल्स में नजर आ रहा है। यह ब्राइट कलर्स के साथ पसंद किए जाते हैं, जिसके प्लेन कलर बैकग्राउंड में थ्रीडी डिजाइन, प्रिंट, लावर आदि बनाए जाते हैं।
फैशन आइकन बनने के लिए इन दिनों परमानेंट नेल एक्सटेंशन की करवाया जा रहा है। इसमें छह से आठ महीने के लिए नेल आर्ट और एक्सटेंशन फिक्स डिजाइन में रहते हैं। पार्टी, मैरिज फंक्शन, मॉडलिंग शोज और कॉलेज गोइंग के बीच नेल आर्ट की डिमांड है।