जबलपुर

PM Shri air service : अच्छी खबर जबलपुर से डेढ़ घंटे में उज्जैन और पौने दो घंटे में पहुंचेंगे इंदौर

PM Shri air service : जबलपुर से डेढ़ घंटे में उज्जैन और पौने दो घंटे में पहुंचेंगे इंदौर, जबलपुर से इंदौर के लिए हर सोमवार को विमान सेवा रहेगी।

2 min read
Aug 06, 2024
PM Shri air service

PM Shri air service : हवाई मार्ग से जबलपुर से उज्जैन और इंदौर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। पीएमश्री वायु सेवा से दोनों शहर संस्कारधानी से जुड़ गए हैं। लाईओला ने इसका शेड्यूल जारी किया है। इससे डेढ़ घंटे में उज्जैन और पौने दो घंटे में इंदौर पहुंच रहे हैं। ये दोनों उड़ान साप्ताहिक हैं।

PM Shri air service : पीएमश्री वायु सेवा शुरू: रविवार को उज्जैन, सोमवार को इंदौर उड़ान

जानकारी के अनुसार जबलपुर से प्रत्येक रविवार को दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर पीएमश्री का विमान उड़ान भरेगा। यह विमान दोपहर पौने चार बजे उज्जैन पहुंचेगा। वहां से वापसी का शेड्यूल अभी तय नहीं है। जबलपुर से इंदौर के लिए हर सोमवार को विमान सेवा रहेगी।

PM Shri Paryatan Air Service

PM Shri air service : इंदौर से विमान सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगा और सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। यही विमान दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर इंदौर पहुंच जाएगा। जानकारी के अनुसार इंदौर और उज्जैन जाने के लिए ट्रेन से 11 से 14 घंटे का सफर करना पड़ता है। कई बार ट्रेनें लेट हो जाती हैं, जिस कारण शेडयूल बिगड़ जाता है।

PM Shri air service : रविवार को इंदौर के लिए दो विमान

इंडिगो द्वारा जबलपुर इंदौर के बीच नियमित विमान सेवा संचालित की जा रही है। इसका विमान रोजाना सुबह छह बजकर 10 मिनट पर इंदौर से उड़ान भरता है और सुबह सात बजकर 35 मिनट पर जबलपुर पहुंचता है। जबलपुर से शाम साढ़े सात बजे उड़ान भरकर यह विमान रात आठ बजकर 55 मिनट पर इंदौर पहुंचता है। पीएम श्री वायु सेवा शुरू होने के बाद रविवार को इस रूट पर दो विमान सेवा हो गई हैं।

Also Read
View All

अगली खबर