CG News: बैठक में एनएमडीसी के चैयरमेन से खदान मजदूर संघ के सदस्य मिले। वेतनवृद्धि और एरियर्स को दीपावली पूर्व भुगतान करने की मांग रखी।
नगरनार एनएमडीसी अतिथि गृह में मंगलवार को सांसद महेश कश्यप और विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अट्टामी के नेतृत्व में खदान मजदूर संघ की बचेली/किरंदुल शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक अमिताभ मुखर्जी से मुलाकात की।
बैठक में प्रतिनिधियों ने जनवरी 2022 से लम्बित मजदूरों की वेतनवृद्धि की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने और दीपावली पर्व के पूर्व एरियर्स राशि का भुगतान करने की मांग की। उन्होंने पहले से अधिशासी निदेशक बचेली को प्रस्तुत किए गए 7 सूत्रीय मांगपत्र को भी अमिताभ मुखर्जी के समक्ष पुन: रखा। इस अवसर पर मजदूर संघ के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन, सचिव संतोष दाश, संगठन सचिव तपन सरकार, कोषाध्यक्ष अनूप गर्ग, और उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।
अमिताभ मुखर्जी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि एनएमडीसी प्रबंधन खदान मजदूर संघ के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेगा और यथासंभव सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेगा।
आदिवासी अब आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। मुआवजा देने में एनएमडीसी ने रुचि नहीं दिखाई, जिसके चलते पिछले तीन दिनों से आदिवासी ग्रामीण विश्राम भवन में डेरा जमाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…