Jagdalpur Accident News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर इलाके के NMDC नगरनार प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में गर्म भाप के रिसाव की चपेट में पांच मजदूर आ गए।
Jagdalpur Accident News: जगदलपुर नगरनार स्टील प्लांट में गत 22 मई को एक हादसे में पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा एनएमडीसी के एसएमएस प्लांट में हुआ जिसमें सेटी वॉल खुल जाने से गर्म भाप का रिसाव हो गया। जिससे वहां कार्यरत पांच मजदूर झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
हादसे के शिकार सभी मजदूर केएमसी कपनी के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान स्टील प्लांट में एनएमडीसी के सीएमडी दौरे पर थे और अधिकारियों के साथ मीटिंग ले रहे थे।
Major accident in NMDC: एनएमडीसी प्लांट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में झुलसे (Jagdalpur Accident News) मजदूर खतरे से बाहर हैं। स्टीम बर्न से प्रभावित मजदूरों में राहुल हलधर ओडिशा, बेलधर मांझी झारखंड, उसलेश प्रसाद उप्र, लक्ष्मण नायक कोटपाड़ और भगतराम बघेल माचकोट निवासी बताए जा रहे हैं। इस संबंध में पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि प्लांट प्रबंधन इस मामले में मजदूरों के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रही है और सामान्य हादसा मानकर टाल रही है।
इस घटना के बाद प्लांट के सुरक्षा मानकों पर उंगली उठनी शुरू हो गई है। अचानक हुए इस घटना में केएमसी कपनी के साइट इंचार्ज देवप्रिया दास, और एचआर मोहन्ती ने इस दुर्घटना के सबध में कहा कि अचानक हुए इस घटना में सभी मजदूर सुरक्षित है और जो मजदूर प्रभावित (Jagdalpur Accident News) हुए है उनके इलाज की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
इस घटना के बाद एसएमएस प्लांट के सेक्शन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सभी मजदूरों को बाहर किया गया और झुलसे मजदूरों को तत्काल प्लांट के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर महारानी अस्पताल रिफर किया गया। मजदूरों के झुलसने के मामले में प्लांट प्रबंधन ने पुलिस को हादसे की जानकारी नहीं दी है।
Major accident in NMDC: जानकारी के मुताबिक इस घटना की प्रमुख वजह उच्च दाब वाली भाप के रिसाव अथवा भाप युक्त पानी के पाइंपिंग सिस्टम में गड़बड़ी के चलते हुआ है। जानकारों के मुताबिक कंडेनसेंट सिस्टम में खराबी (Jagdalpur Accident News) से पानी का ढेर जमा हो सकता है। जो कभी भी उचित रखरखाव के आभाव में अथवा पाइपिंग सिस्टम में ढीलापन से रिसाव हो सकती है ऐसे में वाल्व में बाइपास सिस्टम होनी चाहिए। भाप लाइनों में वाल्व खोलने के पूर्व सावधानी बरतनी चाहिए।