जगदलपुर

Jagdalpur Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 11 लाख रुपए के गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त

Crime News: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर बस्तर जिले की पुलिस ने कुल 113 किलो गांजा पकड़ा है, जिसकी कीमत करीब 11 लाख 30 हजार रुपए है।

less than 1 minute read
Sep 13, 2024

Jagdalpur Crime News: जगदलपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले में 11 लाख रुपए के गांजा सहित दो आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से कुल 113 किलो गांजा बरामद किया गया है।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में अवैध गांजा लेकर देवड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजरने वाला है। सूचना पर टीम गठित कर बताए गए जगह पर भेजी गई। यहां पर जैसे ही गाड़ी पहुंची पुलिस ने गाड़ी रोककर चेकिंग किया। इस दौरान उसमें 113 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। मौके पर कार सवार गांजा तस्करी के आरोपी मनोज निवासी मलकानगिरी और एक नाबालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया।

नगरनार थाना में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी मनोज को पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक गांजा की अनुमानित कीमत 11 लाख 30 हजार रुपए बताई गई है।

Published on:
13 Sept 2024 06:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर