जयपुर

राजस्थान में 1.87 लाख विद्यार्थियों को 5 साल से छात्रवृत्ति का इंतजार, बजट के अभाव में अटक रहा लाभ

Jaipur News: विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में देरी होने और केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से समय पर बजट नहीं मिलने के कारण लाखों विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

less than 1 minute read
Mar 04, 2025
file photo

विजय शर्मा
जयपुर। प्रदेश में विद्यार्थियों को उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिए कई योजनाएं तो शुरू कर दी गईं, लेकिन पात्र विद्यार्थी वर्षों से छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में देरी होने और केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से समय पर बजट नहीं मिलने के कारण लाखों विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

राजस्थान में 8 योजनाओं में 1.87 लाख से अधिक पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अटकी हुई है। आलम यह है कि सरकारी खामियों के चलते वर्ष 2019-20 के पात्र विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति नहीं मिली है। इसके अलावा हजारों आवेदन लंबित पड़े हैं। राजस्थान विधानसभा में विधायक फूलसिंह मीणा के सवाल पर सरकार ने यह जवाब दिया है।

Published on:
04 Mar 2025 07:30 am
Also Read
View All

अगली खबर