जयपुर

शर्मनाक: शादी से पहले 14 साल की उम्र में 2 बच्चों की मां बनी लड़की, राजस्थान में सामने आया हैरान करने वाला मामला

राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी से पहले ही 14 साल की उम्र में लड़की 2 बच्चों की मां बन गई।

2 min read
Jul 19, 2024

Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी से पहले ही 14 साल की उम्र में लड़की 2 बच्चों की मां बन गई। दरअसल, मां-बाप के झगड़े ने बालिका का उससे बचपन छीन लिया। ग्यारह वर्षीय बालिका के माता-पिता बेटी को बुआ के हवाले कर झगड़े के कारण अलग रहने लगे।

बुआ ने बालिका को पाल पोसकर बड़ा करने की बजाय हरियाणा निवासी एक परिवार को 2 लाख रुपए में बेच दिया। परिवार में बच्ची के साथ दरिंदगी शुरू हो गई। बालिका ने 12 वर्ष की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया और अब वह 14 वर्ष की हो चुकी और दो माह पहले ही एक बेटी को जन्म दिया।

आरोपियों ने चंगुल से भागी लड़की ने पहुंची थाने

परिवार के उत्पीड़न से बचकर भाग निकली किशोरी ने दो दिन पहले ही जयपुर के महिला थाना पश्चिम में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि बालिका की खरीद फरोख्त व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस की एक टीम अंबाला भेजी गई, जहां एक सीमेंट फैक्ट्री से आरोपी संदीप यादव को और उसके पिता सतवीर को चरखी दादरी स्थित बधवाना से पकड़ा। अनुसंधान के बाद पिता-पुत्र को बालिका की खरीद फरोख्त करने व पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया।

फर्जी दस्तावेज से आधार में लड़की की उम्र 24 साल

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र ने बालिका को खरीदने के बाद फर्जी दस्तावेज से उसका आधार कार्ड बनवा लिया। आधार कार्ड में बालिका की उम्र 24 वर्ष बताई है, जिससे कोई उनसे पूछताछ करे तो आधार कार्ड में बालिका की उम्र दिखा दें। मामले में आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है। बालिका की बुआ के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर