जयपुर

2700 करोड़ की ठगी का मामला : नेक्सा एवरग्रीन के राजस्थान-गुजरात सहित 25 ठिकानों पर कार्रवाई

ने€क्सा एवरग्रीन को अहमदाबाद में 2021 में रियल एस्टेट एक्टिविटी के लिए रजिस्टर्ड कराया गया था। इसके मालिक सीकर के पनलावा निवासी सुभाष बिजारणियां व रणवीर बिजारणियां हैं।

2 min read
Jun 13, 2025
कार्रवाई करती टीम (फोटो- पत्रिका)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार राजस्थान और गुजरात में 25 जगहों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई ने€क्सा एवरग्रीन प्रोजे€ट में निवेश के नाम पर 2700 करोड़ रुपए की ठगी के मामले से जुड़ी है। जिसमें अलग-अलग राज्यों के 62 हजार लोगों को ठगा गया है। इसी मामले में ईडी जयपुर, सीकर, जोधपुर और झुंझुनूं में एक साथ रेड की।

सूत्रों के अनुसार इस प्रोजे€ट में पैसे लगाने वालों को कंपनी की ओर से एक समय के बाद फ्लैट, जमीन या ज्यादा रेट पर पैसे वापस लौटने का भरोसा दिया जाता था। ठगी का शिकार होने वाले में पुलिसवाले और सरकारी कर्मचारी भी हैं। नेक्सा एवरग्रीन मामले में राजस्थान के कई थानों में पहले से ही सैकड़ों एफआइआर दर्ज हैं। ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।

क्या है नेक्सा एवरग्रीन प्रोजेक्ट

ने€क्सा एवरग्रीन को अहमदाबाद में 2021 में रियल एस्टेट एक्टिविटी के लिए रजिस्टर्ड कराया गया था। इसके मालिक सीकर के पनलावा निवासी सुभाष बिजारणियां व रणवीर बिजारणियां हैं। शुरुआत में ये गुजरात में धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजे€ट के नाम पर लोगों से इंवेस्ट के नाम पर रुपए लेने लगे थे। इसमें निवेश करने पर दोगुने Žब्याज का रिटर्न, हर हफ्ते Žयाज का पैसा अकाउंट में, नया ग्राहक जोड़ने पर कमीशन, धोलेरा सिटी में प्लॉट जैसे लालच दिए गए।

ऐसे फंसाया निवेशकों को…

कंपनी रुपए इन्वेस्ट कराने के बाद उसके रिटर्न का पैसा हर सप्ताह के सीधे अकाउंट में ट्रांसफर करती थी। जब लोगों को प€का विश्वास हो गया तो कई लोगों ने अपनी जमीनें बेचकर कंपनी में पैसा लगाना शुरू कर दिया। कुछ हफ्तों तक लोगों के खातों में पैसे आए। हालांकि बाद में लोगों के अकाउंट में पैसे आने बंद हो गए।

यह वीडियो भी देखें

कहां-कहां पैसा लगाया…

धोलेरा स्मार्ट सिटी, गुजरात में 30 बीघा जमीन ली। गोवा में 25 करोड़ का रिजॉर्ट खरीदा। राजसंमद में ग्रेनाइट, मार्बल निकालने के लिए पूरा पहाड़ लीज पर लिया। जगतपुरा, जयपुर में होटल। ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडŽलयू जैसी लग्जरी गाड़ियां भी खरीदीं।

Also Read
View All

अगली खबर