NEET 2025: 36 हज़ार छात्रों की किस्मत का फैसला रविवार को जयपुर में, प्रशासन अलर्ट, जयपुर में 90 सेंटरों पर होगी निगरानी, एक गलती पर कड़ी सज़ा तय।
NEET 2025 latest news: जयपुर। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET-2025 (UG) का आयोजन रविवार, 4 मई को जयपुर शहर के 90 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 36 हजार 24 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
NEET परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दिव्यांग परीक्षार्थियों को शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए 6 शहर समन्वयकों और 90 केन्द्राधीक्षकों की नियुक्ति की गई है।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नकल और पेपर लीक की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित करने को कहा है।
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहेंगी। किसी भी प्रकार की नकल अथवा अनियमितता की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंचें, दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करें।