सरकार ने एसआई सहित अन्य परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के बाद अब एक और भर्ती परीक्षा को लेकर सख्त रवैया अपनाया है।
जयपुर। सरकार ने एसआई सहित अन्य परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के बाद अब एक और भर्ती परीक्षा को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। इस परीक्षा में 154 अभ्यथियों को अपात्र मान लिया गया है। इन अपात्रों की सूची भी अब धनतेरस के दिन जारी कर दी है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने एक दिन पहले ही फायरमैन परीक्षा पर कार्रवाई के संकेत दे दिए थे। अब 29 अक्टूबर को बोर्ड ने लिखित में इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा-2001 में पूर्व में प्रोवीजनल रहे अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित किया गया है। बोर्ड ने इनके रोल नम्बर भी जारी किए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने अपात्र के ये बताए कारण
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि फायरमेन भर्ती के 154 कैंडिडेट्स को एनओसी, डिटेल्स मिसमैच, यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मांगे गए डॉक्यूमेंट्स में कमी और कुछ अन्य कारणों की वजह से अपात्र घोषित कर दिया गया। जो कैंडिडेट्स पहले सेलेक्ट होकर ज्वाइन कर चुके हैं उनकी भी जांच करवाई जाएगी।
लगे हाथ जो पहले लग गए थे उनकी भी जांच करवा दें
राजस्थान में कई भर्ती परीक्षाएं संदेह के घेरे में आ गई है। एसआई भर्ती परीक्षा, पीटीआई के दस्तावेजों की जांच में कई फर्जीवाड़े उजागर हो चुके हैं। अब राजस्थान की इस बड़ी भर्ती परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें करीब 154 से अधिक परीक्षार्थियों की सरकारी नौकरी पर तलवार लटक गई है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने ही इस भर्ती में फर्जीवाड़े को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था कि "फायर मैन भर्ती में 150 से ऊपर कैंडिडेट्स अपात्र डिक्लेयर किए जाने के कगार पर है। पात्रता पर निर्णय होगा। इस भर्ती में ये सब देख कर लगता है कि लगे हाथ जो पहले लग गए थे उनकी भी जांच करवा दें। सभी युवाओं को फिर से हिदायत, दलालों से बचें, सीधे चलें।