
जयपुर। राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा रीट का आयोजन अगले साल जनवरी माह में किया जाएगा। इसकी लगभग पूरी तैयारियां हो गई है। इधर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी परीक्षार्थियों ने लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि परीक्षा जनवरी में होगी। परीक्षार्थी अपनी तैयारी पूरी रखें। इधर शिक्षा मंत्री ने भी इसके संकेत दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन नवम्बर माह में जारी होगा और जनवरी में परीक्षा का आयोजन करा लिया है। आवेदन भरने के लिए पूरे एक माह का समय मिलेगा। लेकिन परीक्षार्थी अभी से ही इसी तैयारियों में जुट जाएं। परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे किसी भी दिन की घोषणा के लिए तैयार रहें, क्योंकि आवेदन भरने के लिए केवल एक महीने का समय मिलेगा।
Published on:
28 Oct 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
