जयपुर

जुलाई की इस तारीख को हड़ताल पर जाएंगे बैंककर्मी, पहले ही निपटा लें बैंक के काम

राजस्थान में इस दिन बैंक के काम अटक जाएंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के 8 हजार कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

less than 1 minute read
Jun 27, 2024

राजस्थान में बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी 12 जुलाई से देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स यूनियन की बैठक में हड़ताल की घोषणा की गई। वर्चुअल बैठक में अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव और महासचिव श्रीनिवास राव के साथ देशभर से पदाधिकारियों ने भाग लिया।

यूनियन के सचिव लोकेश मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय मुख्य श्रम आयुक्त से नोटिस में औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 22 व 33 के तहत निष्पादन की मांग की गई है। यह हड़ताल प्रबंधन की दोषपूर्ण स्थानांतरण नीति, मानसिक उत्पीड़न के विरुद्ध की जा रही है। हड़ताल के दौरान देशभर में स्थित 8 हजार से ज्यादा शाखाओं पर अधिकारियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी।

Published on:
27 Jun 2024 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर