- बैंक अकाउंट हो सकता है खाली - वैलेंटाइन के नाम पर साइबर क्रिमिनल और स्कैमर्स हुए अलर्ट - सरकार और पुलिस ने लोगों को ‘रोमांस स्कैम’ के प्रति अलर्ट करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है
मोहित शर्मा. जयपुर. प्यार करने वालों के लिए ‘Valentine’s Week' का आगाज हो गया है। वैलेंटाइन के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स और स्कैमर्स भी सक्रिय हो गए हैं। वे मौके की तलाश में घूम रहे हैं। आज कल लोगों के साथ बहुत से स्कैम हो रहे हैं, जैसे- डेबिट कार्ड स्कैम, क्रेडिट कार्ड स्कैम, डेटिंग स्कैम, ऑनलाइन स्कैम, साइबर स्कैम आदि। अब इन्हीं में एक नया स्कैम और जुड़ गया है, जिसका नाम है ‘Romance Scam’। इस स्कैम में जिसको भी शिकार बनाया जाता है उसको भावनात्मक और आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाया जाता है। इस स्कैम में लोगों को नकली प्यार के जाल में फंसाया जाता है और फिर प्यार का नाटक कर लूटा जाता है। ये स्कैम बड़े शहरों में तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेशनल लेवल यह फैल रहा है। इन्हीं वजहों से लोगों का भरोसा प्यार पर से उठता जा रहा है। सावधान रहें, आपकी एक गलती आपका खाता साफ कर सकती है। आइए जानते हैं इन धोखेबाजों से कैसे बचा जाए?
आज कल के इस डिजिटल जमाने में लोग टिंडर और बम्बल जैसी डेटिंग ऐप्स पर लोग अपना प्यार ढूंढ रहे हैं। इन डेटिंग ऐप्स के जरिये काफी स्कैम्स के मामले सामने आ रहे हैं। इन ऐप्स पर सबसे पहले लोगों को बहला फुसला कर और सहानुभूति दिखा कर दिल जीतने की कोशिश की जाती है। ऐसे में अक्सर बहुत से लोग जाल में फंस जाते हैं और धोखे का शिकार होते हैं।
अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय सहित भारत सरकार और राज्य सरकार के सथ ही स्थानीय पुलिस भी लोगों को ‘Romance Scam’ के प्रति अलर्ट करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आई 4सी) 'वैलेंटाइन वीक' के समानांतर 'Romance Scam Prevention Week' के तहत सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर रही है। इसके पीछे एक ही उद्देश्य है कि लोग साइबर स्कैमर्स के अटैक से बच सकें और उनकी जीवन की गाढ़ी कमाई को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं ले सके। राजस्थान पुलिस भी वैलेंटाइन वीक के तहत लोगों को जागरूक कर रही है।
ये दिए संदेश
साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अगर वे रोमांस के नाम पर साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत1930 / http://cybercrime.gov.in! पर रिपोर्ट करें।
Romance Scam से ऐसे बचें