JDA Will Launch Awasiya Yojana: जेडीए अधिकारियों की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री के नाम की योजना पर परियोजना कार्य समिति की मोहर भी लग चुकी है। यह योजना माचवा के पास कालवाड़ रोड पर है। इसमें 386 भूखंडों होंगे।
JDA Residential Scheme: जेडीए चार वर्ष बाद एक बार फिर आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि पहली आवासीय योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगी। सरकार के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर यह घोषणा जेडीए की ओर से की जाएगी। जेडीए अधिकारियों की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री के नाम की योजना पर परियोजना कार्य समिति की मोहर भी लग चुकी है। यह योजना माचवा के पास कालवाड़ रोड पर है। इसमें 386 भूखंडों होंगे। ईडब्ल्यूएस और एलआइजी श्रेणी के लिए 36 भूखंड आरक्षित किए गए हैं।
ये योजना जयपुर के कालवाड़ रोड पर नाहरी का बास में स्थित होगी जो खसरा नंबर 1/1 और 47 पर प्रस्तावित है और माचवा के पास स्थित है। इस योजना में कुल 386 भूखंड होंगे, जिनमें से 180 भूखंड आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, 36 भूखंड खुदरा दुकानों के लिए रखे गए हैं। जेडीए की परियोजना कार्य समिति में इस योजना के प्रस्ताव को रखा जाएगा और समिति की बैठक में योजना की आरक्षित दर तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि अगले वर्ष नवंबर मध्य में योजना की लॉटरी लांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: राजस्थान की 3 ग्राम पंचायत बनी नगरपालिका