जयपुर

CM भजनलाल के विकास कार्यों के मुरीद हुए बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल, जमकर की तारीफ; जानें क्यों?

Rajasthan News: देश के मशहूर बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल की नेतृत्व क्षमता और राज्य के विकास के लिए उनकी पहल की सराहना की है।

2 min read
Dec 05, 2024
Anil Agarwal and CM Bhajanlal

Rajasthan News: देश के मशहूर बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल की नेतृत्व क्षमता और राज्य के विकास के लिए उनकी पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भजनलाल के विजन और नेतृत्व में राजस्थान इकोनॉमिक पावरहाउस बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद संभाला, तब से ही वे जॉब्स और इन्वेस्टमेंट को लेकर बहुत एक्टिव रहे हैं।

मिनरल रिसोर्सेज को दी प्राथमिकता

अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री द्वारा मिनरल रिसोर्सेज सेक्टर को प्राथमिकता देने की तारीफ करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि यह सेक्टर वर्तमान में 30 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहा है। राजस्थान की भूमि के नीचे तेल से लेकर रेयर अर्थ तक कई बहुमूल्य संसाधन मौजूद हैं, जिनका सही उपयोग राज्य को आर्थिक ऊंचाईयों तक पहुंचा सकता है।

राज्य में नौकरियों पर दिया ध्यान- अग्रवाल

दिग्गज बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही भजनलाल ने राज्य में नौकरियों और निवेश पर विशेष ध्यान दिया है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि यह दृष्टिकोण न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा।

उन्होंने कहा कि मिनरल रिसोर्सेज के अलावा, मुख्यमंत्री भजनलाल ने पर्यटन और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी प्रगति की नींव रखी है। कहा कि इन क्षेत्रों के साथ मिलकर राजस्थान आने वाले समय में देश के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बन सकता है।

'राजस्थान को मिलेगी नई पहचान'

अनिल अग्रवाल ने भजनलाल की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान की असीम संभावनाओं को पहचाना है। उनकी दूरदर्शिता और मेहनत राज्य को एक नई पहचान दे रही है। राजस्थान अब सिर्फ पर्यटन के लिए नहीं, बल्कि आर्थिक विकास के लिए भी जाना जाएगा। अनिल अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान न केवल देश के भीतर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र के रूप में उभरेगा।

Updated on:
05 Dec 2024 07:36 pm
Published on:
05 Dec 2024 07:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर