जयपुर

NEET-UG के कारण बड़ा फैसला, राजस्थान की इन परीक्षाओं पर लगा ब्रेक!

University Exams Suspended: राजस्थान में परीक्षा शेड्यूल पलटा, छात्रों को अब करना होगा इंतजार, 2 से 4 मई तक की सभी यूनिवर्सिटी परीक्षाएं रद्द।

less than 1 minute read
May 02, 2025
NEET UG 2025: पहले राउंड में जनरल का कट ऑफ 477 अंक(photo-patrika)

University Exams Suspended: जयपुर। NEET-UG परीक्षा के चलते राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) और राजस्थान विश्वविद्यालय (RU) की 2 और 3 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 2 से 4 मई तक की समस्त विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षाएं अब निर्धारित समय पर नहीं होंगी।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 2 मई की परीक्षा अब 19 मई और 3 मई की परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी। साथ ही, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की प्रायोगिक परीक्षाएं अब 22 मई तक संचालित की जाएंगी।

इसी प्रकार, राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने भी 2 और 3 मई को होने वाली समस्त परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां शीघ्र ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

शिक्षा विभाग (ग्रुप-4) के संयुक्त सचिव ने राज्य के सभी वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को पत्र जारी कर 2 से 4 मई तक की परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय-समय पर संबंधित वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

Published on:
02 May 2025 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर