जयपुर

राजस्थान से बड़ी खबर, SMS स्टेडियम को फिर बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस व प्रशासन

सवाई मानसिंह स्टेडियम को बुधवार को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

less than 1 minute read
May 14, 2025

जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम को बुधवार को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम से उड़ाने की लगातार धमकियों के मिलने के कारण पुलिस व प्रशासन ​अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके चलते स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।

बम की धमकी मिलने के बाद स्पोर्ट्स काउंसिल ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वैसे ही स्पोर्ट्स काउंसिल ने अपने सभी कर्मचारियों को स्टेडियम से बाहर भेज दिया और अन्य लोगों को भी स्टेडियम के बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस, एटीएस, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड सहित अन्य टीमें पहुंचीं। जिसके बाद स्टेडियम की तलाशी ली जा रही है। अब तक ऐसी कोई विस्फोटक सामग्री मौके पर नहीं मिली है।

इससे पहले सोमवार व मंगलवार को भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पहले भेजे गए मेल में लिखा था कि स्टेडियम में सक्सेसफुली बम को लगाया जा चुका है और जल्द ही एक बड़ा धमाका किया जाएगा। इससे पहले 8 मई को भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

Published on:
14 May 2025 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर