जयपुर

Bullet Train : जयपुर के रास्ते अहमदाबाद से दिल्ली तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन! केंद्र सरकार को सौंपी गई सर्वे रिपोर्ट

Bullet Train : राजस्थान में बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी खबर। अब राजस्थान को बुलेट ट्रेन की सौगात मिलना तय हो गया है। जयपुर के रास्ते अहमदाबाद से दिल्ली तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन! केंद्र सरकार को सौंपी जा चुकी सर्वे रिपोर्ट।

less than 1 minute read
Image Source: Patrika

Bullet Train : अब राजस्थान को बुलेट ट्रेन की सौगात मिलना तय हो गया है। कारण कि सरकार ने अहमदाबाद से दिल्ली तक वाया जयपुर होते हुए बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस रूट का सर्वे पूरा हो चुका है और उसकी सर्वे रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को सौंपी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के लिए बड़ी खबर, जयपुर मंडल में वंदेभारत ट्रेन का सपना रहा अधूरा, लौटाना पड़ा रैक

बुलेट ट्रेन के चलने से पर्यटन और व्यापार को लगेंगे पंख

रेलवे से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि, बुलेट ट्रेन के चलने से पर्यटन और व्यापार दोनों को पंख लगेंगे। दरअसल, अहमदाबाद से वाया जयपुर होते हुए दिल्ली तक 886 किलोमीटर रूट पर बुलेट ट्रेन दौड़ाए जाना पहले से प्रस्तावित है, लेकिन अब धरातल पर इसका काम होने की भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस रूट पर बुलेट ट्रेन दौड़ाने के लिए फरवरी 2020 में सर्वे शुरू किया गया था, जो पूरा हो चुका है। उसकी रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को सौंपी जा चुकी है।

जयपुर समेत राजस्थान के कुल 7 स्टेशन शामिल

उस सर्वे रिपोर्ट में कुल 13 प्रस्तावित स्टेशन तय किए गए हैं। इसमें जयपुर समेत राजस्थान के कुल 7 स्टेशन शामिल है। उसके अलावा गुजरात के 3 स्टेशन, हरियाणा के 2 स्टेशन व दिल्ली का 1 स्टेशन शामिल किया गया है। इस मामले को लेकर हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों से संपर्क किया तो, उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

राजस्थान में 7 बुलेट स्टेशन

खेरवाड़ा (डूंगरपुर), उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जयपुर, बहरोड़ (अलवर)। इसके अलावा रेवाड़ी-मानेसर (हरियाणा), द्वारका सेक्टर-1 (दिल्ली) प्रस्तावित हैं।

बुलेट ट्रेन की रफ्तार

ट्रेन की रफ्तार 320 से 350 किमी प्रति घंटा होगी। अहमदाबाद से दिल्ली का सफर 4 घंटे में पूरा होगा। साल 2031 तक प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य है। पहले सैटेलाइट सर्वे हुआ। फिर लिडार तकनीक से रिमोट सेंसिंग सर्वेक्षण किया गया। एक साल में यह प्रक्रिया पूरी हुई।

ये भी पढ़ें

रिजर्वेशन चार्ट के लिए रेलवे का नया नियम, जोधपुर मंडल में नई व्यवस्था लागू, जानें नई समय सारणी

Published on:
17 Jul 2025 07:02 am
Also Read
View All

अगली खबर