जयपुर

Rajasthan Rain: राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र… इन 19 जिलों में होगी तेज बारिश! IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

राजस्थान में एक परिसंचरण तंत्र बनने से मौसम विभाग ने 19 जिलों में होगी तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Jun 13, 2025
Photo- Patrika Website

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर के बीच मौसम विभाग (IMD Alert) ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है व बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय है। आगामी दिनों में मानसून के पूर्वी व मध्य भारत के भागों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। फिलहाल प्रदेश में दिन और रात के तापमान में सामान्य से चार से पांच डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सबसे अधिक दिन का तापमान श्रीगंगानगर में 47.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम केन्द्र के अनुसार, 13 जून को जयपुर, अलवर, दौसा, कोटपूतली, बहरोड, खैरथल-तिजारा, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज आंधी-बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

14 जून को बारिश की संभावना

14 जून को उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जबकि तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट हो सकती है। जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में हीटवेव का दौर जारी रहने व दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन, अंधड़ (50-60Kmph) व हल्की बारिश होने की संभावना है।

15 जून से हीटवेव से मिलेगी राहत

मानसून पूर्व की आंधी बारिश की गतिविधियों में 15 जून से और बढ़ोतरी होने तथा तापमान में और 2-4 डिग्री गिरावट होने से हीटवेव से उसे राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

श्रीगंगानगर रहा सबसे गर्म

पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं उष्ण लहर तथा उष्ण रात्रि रही। पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं उष्ण लहर से तीव्र उष्ण लहर दर्ज की गई। वहीं, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक वर्षा बारां में 20 मिलीमीटर दर्ज हुई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.8 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दौसा में 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Published on:
13 Jun 2025 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर