जयपुर

साइकिल से अब तक तय किया 3500 किमी का सफर, मंगलवार को पहुंचेगी चेन्नई, 1 अप्रेल को होगी संपन्न

जयपुर एयरपोर्ट स्थित सीआइएसएफ यूनिट के सीनियर कमांडेंट नरपत सिंह ने बताया कि यह साइक्लोथॉन सात मार्च को गुजरात के लखपत और पश्चिम बंगाल के बक्खाली से रवाना हुई थी।

less than 1 minute read
Mar 23, 2025

CISF Coastal Cyclothon: तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरुकता का संदेश देने के लिए निकली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की सीआइएसएफ कोस्टल साइक्लोथॉन रविवार को गोवा पहुंची। जहां उसका भव्य स्वागत किया गया है। बताया जा रहा है कि टीम अब तक 3500 किमी की दूरी तय कर चुकी है और मंगलवार को चेन्नई पहुंचेगी।

इस संबंध में जयपुर एयरपोर्ट स्थित सीआइएसएफ यूनिट के सीनियर कमांडेंट नरपत सिंह ने बताया कि यह साइक्लोथॉन सात मार्च को गुजरात के लखपत और पश्चिम बंगाल के बक्खाली से रवाना हुई थी। इसमें 14 महिलाओं समेत 125 सीआइएसएफ जवान शामिल हैं। ये रोजाना 90 से 180 किमी दूरी तय कर रहे हैं।

मुंबई में भव्य स्वागत

20 मार्च को इनका मुंबई में भव्य स्वागत किया गया था। रविवार को गोवा पहुंची थी। अब मंगलवार को चेन्नई, बुधवार को मंगलुरु और शनिवार को कोच्चि पहुंचेगी। एक अप्रेल को यह भारतीय समुद्र तट की 6553 किमी को पूरी कर कन्याकुमारी पहुंच जाएगी। साइक्लोथॉन के दौरान कई जगह जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर पुलिस बैंड के साथ सीआइएसएफ के फायर और डॉग स्क्वाड का भी प्रदर्शन किया गया। यहां कई फिल्मी सेलिब्रिटीज भी इस कार्यक्रम से जुड़े थे। साइक्लोथॉन 1 अप्रेल को संपन्न होगी।

Also Read
View All

अगली खबर