जयपुर

Constable Suicide Case: जिस थाने में था तैनात कांस्टेबल, वहीं की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी मिला

Constable suicide: पुलिस थाना परिसर में एक कांस्टेबल ने फांसी से लटककर खुदकुशी कर ली। होली से एक दिन पहले हुई इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है।

2 min read
Mar 12, 2025

जयपुर। राजधानी जयपुर में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जयपुर ग्रामीण के आंधी थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने आज सुबह थाना परिसर में ही फांसी से लटककर खुदकुशी कर ली। होली से एक दिन पहले हुई इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है।

जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल हरिओम का शव आज सुबह आंधी थाना परिसर में सीढ़ियों के समीप फंदे से लटका हुआ मिला। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एएसपी मुख्यालय रजनीश पूनियां सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

परिजनों को भिजवाई सूचना

पुलिस ने कांस्टेबल ​हरिओम के शव को फंदे से उतारकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भिजवा दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा और शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

पुलिस को घटनास्थल के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर कांस्टेबल ने सुसाइड क्यों किया। लेकिन, प्रथम दृष्टया पुलिस यह मान रही है कि स्वास्थ्य व गृह कलेश की वजह से कांस्टेबल ने खुदकुशी की है।

भरतपुर जिले का रहने वाला था कांस्टेबल

बता दें कि कांस्टेबल हरिओम भतरपुर जिले के गढ़ कुम्हेर का रहने वाला था। वह दो साल से आंधी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। हरिओम साल 2008 में पुलिस में भर्ती हुआ था। इधर, कांस्टेबल की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया है।


यह भी पढ़ें


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर