7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां अर्द्धविकसित नवजात भ्रूण को चबा गया श्वान, लोग बनाते रहे वीडियो, वायरल हुआ तो मचा हड़कंप

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में राजकीय महिला हॉस्पिटल से करीब 50 मीटर दूर एक श्वान अर्द्धविकसित नवजात भ्रूण को खा गया। लेकिन, लोग मूकदर्शक बने रहे।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Mar 12, 2025

lalsot news

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में लालसोट के राजकीय महिला हॉस्पिटल से करीब 50 मीटर दूर जवाहरगंज सर्किल पर मंगलवार शाम एक श्वान अर्द्धविकसित नवजात भ्रूण को चबाकर खा गया और मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया और पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए। इस अर्द्धविकसित नवजात को जन्म देने वाली महिला हॉस्पिटल में ही नर्सिंग स्टाफ को मिल गई और उसे उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया।

राजकीय जिला हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. राजकुमार सेहरा ने बताया कि वीडियो मिलने के बाद मदर एंड चाइल्ड विंग पहुंचे। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि एक महिला अचेत हालत में अस्पताल परिसर की गैलेरी में मिली हैै, जिसे लेबर रूम में लेकर इलाज शुरू किया गया है। स्टाफ ने डॉ. रविंद्र सिंह चौहान को इलाज के लिए बुलाया। महिला के परीक्षण के बाद पता चला कि कुछ देर पहले अर्द्धविकसित भ्रूण की डिलीवरी हुई थी।

तहसीलदार अमितेश मीणा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने सामने आया है कि एक महिला के अनवांटेड प्रेग्नेंसी थी। महिला को अविकसित भ्रूण की डिलीवरी हुई थी, जिसे उसने अस्पताल के पीछे के गेट पर शव को डिस्पोज कर दिया। आशंका है कि वहां से श्वान भ्रूण को मुंह में दबाकर ले आया। अस्पताल के रजिस्टर को चेक किया है, जिसमें महिला का रजिस्ट्रेशन नहीं है।

मौके पर अवशेष तक नहीं मिले

घटना की जानकारी मिलने पर लालसोट थानाधिकारी श्रीकिशन मीना, तहसीलदार अमितेश कुमार मीना एवं पीएमओ डॉ. राजकुमार सेहरा ने हॉस्पिटल के पीछे वाले गेट एवं जवाहरगंज सर्किल पर घटना स्थल को देखा तो मौके पर भ्रूण के अवशेष तक नहीं मिले। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना के बारे में क्षेत्र के दुकानदारों से जानकारी ली।

भतीजी से मिलने पहुंची थी महिला

दौसा से आकर सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीना ने भी घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बीते दो दिन में जितने भी प्रसव हुए हैं, उनके नवजात व प्रसूताएं सुरक्षित हैं। जांच में पता चला है कि अर्द्धविकसित भ्रूण को जन्म देने वाली महिला अपनी भतीजी से मिलने के लिए आई थी। तब उसके पेट में दर्द उठा था, जिसके बाद वह हॉस्पिटल से बाहर खुली जगह पर शौच करने के लिए बैठी तो वहां अर्द्धविकसित भ्रूण गिरा। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

विधानसभा में गूंजा मामला, सरकार कराएगी जांच

भ्रूण का मामला विधानसभा में भी गूंजा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि उन्हें दौसा विधायक डीसी बैरवा ने बताया कि लालसोट में नवजात के भ्रूण को श्वान चबा गया है। सरकार मामले में संज्ञान लेते हुए जांच कराए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो जानकारी दी है, उसकी जांच कराई जाएगी। संबधित अधिकारियों को निर्देश देकर इस बारे में जो भी उचित कार्रवाई होगी, उसे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में आज पारित होगा राजस्थान बजट, सीएम भजनलाल सीएम कर सकते हैं कई बड़े ऐलान

यह भी पढ़ें: घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता, स्टेटस-डीपी पर हॉट-सेक्सी जैसे कमेंट करता, कॉलेज छात्राओं ने बताई तत्कालीन प्रिंसिपल की करतूत