
जयपुर। विधानसभा में आज एक अप्रेल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष का बजट पारित किया जाएगा। ऐसे में सीएम भजनलाल प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात दे सकते है। इस बजट में 47.49 फीसदी राशि वेतन-पेंशन, कर्ज व ब्याज चुकाने अथवा सब्सिडी का भुगतान करने जैसे गैर विकास खर्च में काम आएगी।
विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ सुबह 11 बजे शुरू होगी। लेकिन, सदन में आज शून्यकाल नहीं होगा। प्रश्नकाल के बाद सीधे विधायी कार्य होंगे, जिनमें 5 विधेयक सदन में चर्चा के बाद पारित होंगे। इसके बाद शाम 5 बजे सदन में मुख्यमंत्री भजनलाल का उद्बोधन होगा। माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम भजनलाल कई बड़ी घोषणाएं कर सकते है।
प्रश्नकाल में उपमुख्यमंत्री डॉ. पीसी बैरवा, उद्योग विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जन संसाधन विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय विकास विभाग, ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे।
प्रश्नकाल के बाद सीधे विधायी कार्य होंगे और 5 विधेयक सदन में चर्चा के बाद पारित होंगे। जिनमें राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2025, भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025, बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025, राजस्थान वित्त विधेयक 2025 और राजस्थान विनियोग विधेयक 2025 शामिल है।
इस बजट में 47.49 फीसदी राशि वेतन-पेंशन, कर्ज व ब्याज चुकाने अथवा सब्सिडी का भुगतान करने जैसे गैर विकास खर्च में काम आएगी। इस बार बजट में सड़क, बिजली, वन व पेयजल के लिए बजट बढ़ाकर जनसुविधाओं पर ध्यान तो दिया गया है लेकिन हकीकत यह है कि आधारभूत ढांचे को मजबूती देने वाले कार्यों पर कुल बजट का करीब 10 फीसदी राशि ही खर्च होगी।
यह भी पढ़ें
Published on:
12 Mar 2025 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
