Covid In Jaipur: राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
Corona Update In Rajasthan : राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राज्यभर में अब तक 183 एक्टिव कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 101 केस केवल जयपुर से हैं। ऐसे में साफ है कि संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। ये मरीज डूंगरपुर, जयपुर के फोर्टिस, जीएमसीएच, मणिपाल अस्पताल, एमजीएच, ईएचसीसी, एसडीएमएच, एसएमएस अस्पताल और आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में दर्ज किए गए हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक कोरोना संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में 12 कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। इनमें चार महीने का एक बच्चा भी संक्रमित मिला है, जिसे राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एसएमएस, ईएचसीसी, फोर्टिस जयपुर, एम्स जोधपुर और आरएनटी उदयपुर जैसे बड़े अस्पतालों में संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
जयपुर – 101
उदयपुर – 21
जोधपुर – 15
चित्तौड़गढ़ – 8
बीकानेर – 8
डीडवाना – 6
अजमेर – 3
डूंगरपुर – 3
झुंझुनू – 2
दौसा – 2
सवाई माधोपुर – 2
प्रतापगढ़ – 2
बालोतरा – 2
अलवर, बाड़मेर, चूरू, फलोदी, राजसमंद, सीकर, टोंक – 1-1 केस
अन्य राज्य (मध्यप्रदेश) से – 1 केस
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को मास्क पहनने और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की सलाह दी जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे खतरे की स्थिति नहीं मान रहा है। लेकिन फिर भी लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वहीं अस्पतालों में मरीजों के लिए आॅक्सीजन व अन्य जरूरी इंतजाम को लेकर अलर्ट मोड पर रखा गया है।