जयपुर

Rajasthan: डिप्टी CM दीया कुमारी ने CM भजनलाल को बांधी राखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला तोहफा

Rajasthan News: जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में रक्षाबंधन के अवसर पर 'मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन' कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बांधी।

2 min read
Aug 05, 2025
Photo- Dinesh Dabi

Rajasthan News: जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 'मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन' कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना बड़ा भाई मानते हुए उनके हाथ पर राखी बांधी। इस भावपूर्ण पल ने राजस्थान की सियासत में एक सुंदर संदेश दिया। जवाब में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीया कुमारी को शगुन के रूप में तोहफा भेंट किया।

बता दें, इस कार्यक्रम की खास बात रही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रति विशेष सम्मान और स्नेह। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया। प्रत्येक कार्यकर्ता के बैंक खाते में 501 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई, जिसे मुख्यमंत्री ने 'राखी का तोहफा' करार दिया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, सिलेबस नया, पाठ पुराना, कक्षा 6 में इस साल 33 जिले ही पढ़ेंगे बच्चे

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं समाज की रीढ़

Photo- Dinesh Dabi

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं समाज की रीढ़ हैं, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के पोषण व शिक्षा के लिए अथक परिश्रम करती हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 'बहन' संबोधित करते हुए कहा कि यह राशि न केवल राखी का उपहार है, बल्कि उनके समर्पण और मेहनत के प्रति सरकार की ओर से एक छोटा-सा सम्मान भी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कल्याण के लिए और कदम उठाएगी।

रक्षाबंधन का भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक

Photo- Dinesh Dabi

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। दीया कुमारी ने इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और कहा कि उनकी मेहनत से समाज का हर तबका लाभान्वित हो रहा है।

महिलओं को दिया रक्षाबंधन पर फ्री बस का तोहफा

वहीं, कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस पहल की जमकर तारीफ की। कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर इस तरह का सम्मान मिला है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की महिलाओं को तोहफा दिया है। इस साल रक्षाबंधन पर महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में 9 और 10 अगस्त को 2 दिन तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

बताते चलें कि बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

राजस्थान की बेटी ने कुश्ती में रचा इतिहास, मजदूर पिता के सपने को किया साकार, जीतकर लौटी तो स्वागत में उमड़ा शहर

Updated on:
05 Aug 2025 04:04 pm
Published on:
05 Aug 2025 12:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर