जयपुर में एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। इसके लिए जेडीए ने 185 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
Jaipur News: राजधानी जयपुर में गोपालपुरा बाइपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से लेकर गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। इसके लिए जेडीए ने 185 करोड़ रुपए खर्च करेगा। एलिवेटेड रोड बनने के बाद टोंक रोड से अजमेर रोड तक वाहन सरपट दौड़ सकेंगे।
जेडीए में गुरुवार को हुई पीडब्ल्यूसी की बैठक में 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इसमें सबसे बड़ा काम गोपालपुरा बाइपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से लेकर गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड का निर्माण का होगा। इसके लिए बैठक में 185 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के बजट में गोपालपुरा बाइपास पर रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर फ्लाइओवर बनाने की घोषणा की थी। इस पर 72 करोड़ रुपए खर्च करने प्रस्तावित किए थे। जेडीए ने अब त्रिवेणी नगर से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन पर सालिगरामपुरा फाटक पर आरओबी का निर्माण होगा। इस पर 86 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं जयपुर रेवाड़ी रेलवे लाइन पर सीबीआइ/इंडूनी फाटक पर आरओबी निर्माण के लिए 95 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है।
निर्माणाधीन हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट पर 65 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बैठक में 65 करोड़ रुपए की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।