PF withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों को बड़ी राहत दी है। अब एक लाख रुपए तक की सीमा के स्थान पर पांच लाख रुपए तक के अग्रिम दावे स्वतः स्वीकृत (ऑटो सेटलमेंट) हो सकेंगे।
Education Department Leave Ban: जयपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों को बड़ी राहत दी है। अब एक लाख रुपए तक की सीमा के स्थान पर पांच लाख रुपए तक के अग्रिम दावे स्वतः स्वीकृत (ऑटो सेटलमेंट) हो सकेंगे। यह व्यवस्था विशेष रूप से आवास, शिक्षा, विवाह और चिकित्सा जैसी आवश्यकताओं के लिए लागू होगी। ऑनलाइन दावा जमा करने के तीन दिन के भीतर राशि संबंधित सदस्य के बैंक खाते में पहुंच जाएगी। राजस्थान अंचल के अपर केंद्रीय आयुक्त अजीत कुमार ने बताया कि इस पहल से दावा प्रक्रिया सरल होगी और सदस्यों को शीघ्र वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकेगी। यह सुविधा लाखों खाताधारकों को लाभ पहुंचाएगी।
जयपुर। राजस्थान शिक्षा विभाग ने मानसून के चलते सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने रविवार रात आदेश जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा और विद्यालय भवनों के सर्वे के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आगामी निर्देशों तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा और अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। यह निर्णय हाल ही में हुई तेज बारिश के बाद स्कूल भवनों की स्थिति को देखते हुए लिया गया है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
-----------------------------------
जयपुर। जयपुर में सम्पन्न हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस एंडोकॉन-2025 में चिकित्सा क्षेत्र में एक नई तकनीक की झलक मिली। अमरीका से आए विशेषज्ञ डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि अब डॉक्टर और मरीज के बीच हुई बातचीत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रियल टाइम में सुनकर स्वत: इलाज की योजना बना सकेगा। यह तकनीक डॉक्टर की टेबल पर लगे एक विशेष डिवाइस के जरिए काम करती है, जो मरीज की मेडिकल हिस्ट्री का विश्लेषण कर इलाज सुझाती है। सम्मेलन में देशभर से 1500 विशेषज्ञ शामिल हुए और एंडोस्कोपी की आधुनिक तकनीकों पर विचार-विमर्श किया गया। यह तकनीक चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित हो सकती है।
-----------------------------------------------
जयपुर। राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की 1.25 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए विशेष सौगात की घोषणा की है। प्रत्येक को 501 रुपए की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। साथ ही, वे दो दिन तक राजस्थान रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। 5 अगस्त को ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ भी मनाया जाएगा। इस दिन जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक छाता भेंट किया जाएगा। जिला स्तर पर भी इसी दिन कार्यक्रम होंगे और राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।
------------------------------------------------------------------------------------
जयपुर। हीरापुरा बस टर्मिनल और आरटीओ की कार्रवाई के खिलाफ निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। ऑल राजस्थान कांट्रेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से अब तक कोई प्रतिनिधि वार्ता के लिए आगे नहीं आया है। इसके चलते विरोध और तेज हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही वार्ता नहीं हुई, तो संगठन पूरे प्रदेश में चक्का जाम करेगा। बस ऑपरेटर सरकार से टर्मिनल और परमिट व्यवस्था में बदलाव की मांग कर रहे हैं और इसे अनदेखा करने से हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है।